MENU

VDA के सहायक अभियंता संजीव कुमार और ट्रेसर विजय शंकर तिवारी को भावभीनी विदाई



 01/Jan/26

वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में 31 दिसंबर 2025 को सहायक अभियंता संजीव कुमार एवं ट्रेसर विजय शंकर तिवारी के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने की।

समारोह को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवाकाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि संजीव कुमार और विजय शंकर तिवारी ने अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा, ईमानदारी और पूर्ण समर्पण भाव से किया। उनके अनुभव और कार्यकुशलता से प्राधिकरण को निरंतर लाभ मिला है। उन्होंने दोनों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की।

सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का अनुभव विभाग की अमूल्य धरोहर है। उनकी कार्यशैली और अनुशासन से युवा कर्मचारियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने दोनों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

अन्य वक्ताओं ने भी संजीव कुमार और विजय शंकर तिवारी के सरल स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और संगठन के प्रति समर्पण की प्रशंसा की और उन्हें एक कर्मठ व जिम्मेदार अधिकारी तथा कर्मचारी बताया।

इस अवसर पर अपर सचिव गुणाकेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, जोनल अधिकारी सौरभ जोशी, अशोक त्यागी, प्रकाश, सौरभ देव प्रजापति, सहायक संपत्ति अधिकारी रमेश दुबे, लेखाकार दिनेश यादव, कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजकिशोर सिंह एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्राधिकरण के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन भावभीने वातावरण में हुआ और सभी उपस्थितजनों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5085


सबरंग