MENU

बनारस में न्यू ईयर पर श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र “शादी घर” की बंपर पेशकश, मेकिंग चार्ज में भारी छूट : प्रिंस जायसवाल



 01/Jan/26

गोल्ड ज्वेलरी पर 3.5 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज, सिल्वर पर 5 प्रतिशत और डायमंड ज्वेलरी पर 100 प्रतिशत मेकिंग फ्री

वाराणसी। नए साल के अवसर पर काशीवासियों के लिए श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र “शादी घर” की ओर से ज्वेलरी खरीदारी पर शानदार ऑफर पेश किया गया है। सोने की बढ़ती कीमतों के बीच ग्राहकों को राहत देने के उद्देश्य से मेकिंग चार्ज में बंपर छूट की घोषणा की गई है, जिससे ग्राहक कम कीमत पर अपनी पसंदीदा ज्वेलरी खरीद सकेंगे।

श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र “शादी घर” के अधिष्ठाता प्रिंस कुमार जायसवाल ने बताया कि शादी घर आज ग्राहकों की पसंद का एक भरोसेमंद ब्रांड बन चुका है। यहां लेटेस्ट डिजाइन की लाइटवेट ज्वेलरी किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराई जाती है, जो ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रही है।

प्रिंस कुमार जायसवाल ने बताया कि लगातार बढ़ते सोने के दामों के कारण लोगों के लिए ज्वेलरी खरीदना थोड़ा कठिन हो गया है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नए साल पर विशेष स्कीम लॉन्च की गई है। इस न्यू ईयर ऑफर के तहत गोल्ड ज्वेलरी पर केवल 3.5 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज लिया जा रहा है। सिल्वर ज्वेलरी पर 5 प्रतिशत मेकिंग चार्ज और डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

उन्होंने काशीवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र “शादी घर” शोरूम पर पहुंचकर इस न्यू ईयर स्कीम का लाभ उठाएं। यह विशेष ऑफर 1 जनवरी से 5 जनवरी तक सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5146


सबरंग