वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा की गई।
यह बैठक राजातालाब एवं सदर तहसील क्षेत्र में बढ़ रही अवैध प्लाटिंग की शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित की गई। बैठक में राजातालाब एवं सदर तहसील के समस्त लेखपालों एवं तहसील कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया, जिन्हें वाराणसी विकास प्राधिकरण अधिनियम एवं प्रचलित नियमों के अंतर्गत अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
डॉ.वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग, भूमि विभाजन अथवा बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाए तथा इसकी सूचना समय से प्राधिकरण को उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि अवैध प्लाटिंग से न केवल नियोजित शहरी विकास बाधित होता है, बल्कि भविष्य में आम नागरिकों को सड़क, जल, विद्युत एवं सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अतः सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तहसील स्तर पर राजस्व विभाग एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण के बीच समन्वय स्थापित कर संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा, जिससे अवैध प्लाटिंग की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर, उपजिलाधिकारी शांतनु, नगर नियोजक प्रभात कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्राधिकरण द्वारा स्पष्ट किया गया कि भविष्य में अवैध प्लाटिंग पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।