लखनऊ। रेल यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। Rail One ऐप के जरिए अब अनारक्षित टिकट बुकिंग पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा।
वर्तमान में Rail One ऐप पर आर-वॉलेट (R-Wallet) के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा दी जा रही है। अब इस योजना का विस्तार करते हुए रेलवे ने Rail One ऐप के माध्यम से सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है।
यह छूट आर-वॉलेट के अतिरिक्त अन्य सभी डिजिटल भुगतान विकल्पों जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि पर लागू होगी। यह विशेष प्रोत्साहन योजना 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी।
हालांकि, यदि यात्री Rail One ऐप पर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें पूर्व की तरह 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा मिलती रहेगी।रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर इस सुविधा का लाभ उठाएं और कैशलेस, सुविधाजनक एवं सुगम रेल यात्रा को बढ़ावा दें।
Rail One App, अनारक्षित टिकट, रेलवे टिकट छूट, Rail One app discount, unreserved ticket booking, रेलवे डिजिटल भुगतान, लखनऊ मंडल, उत्तर रेलवे, रेलवे खबर