गीत, संगीत, नृत्य एवं नाटिका का बिखरा रंग
सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैंपस के हॉस्टल का वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘अभ्युदय’ नई सोच नया भारत का शानदार आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश के 9 राज्यों से आए अभिभावकों व छात्र–छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें गीत, नृत्य, संगीत, नाटिका और अन्य कई प्रस्तुति शामिल रही।
इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया
जिसका सभागार में उपस्थित छात्र–छात्राओं व अभिभावक गण ने स्वागत किया और बारम्बार करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने छात्र–छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैपुरिया बाबतपुर हॉस्टल में कम समय में छात्र–छात्राओं के सर्वांगीण विकास में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। हॉस्टल में रह रहे छात्र–छात्राओं ने शिक्षा, खेल, संगीत, व अन्य गतिविधियों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। अनेक राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय व स्थानीय प्रतियोगिता में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करते हुए पदक व पुरस्कार प्राप्त किए है।
कार्यक्रम को प्रधानाचार्या सुधा सिंह व हॉस्टल अधीक्षक कमल ठाकुर ने भी सम्बोधित किया और विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
हॉस्टल के वार्षिक पुरस्कारों के क्रम में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र–छात्राओं आदर्श सिंह, ध्रुव अग्रवाल, अभिनीत बैरोलीया, शिवम प्रकाश मौर्या, प्रखर शुक्ला, अमायरा गर्ग, वैभवी सिंह, तान्या सिंह, वर्णिका केशरी, अनमोल जायसवाल व अन्य को प्रशस्ति प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन वंशिका बंसल व सोहम चक्रवर्ती ने किया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिसासी निदेशक श्याम, सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व छात्रावास संचालक शत्रुधर, प्रभव तिवारी, राघवेन्द्र राय, राजेश कुमार सिंह, पवन, कुमार सिंह, संगीता ठाकुर, दीक्षा राय, जोयिता चक्रवर्ती, बीना राय, मृदुला शुक्ला व
अन्य अभिभावक गण एवं अतिथिगण उपस्थित रहे।