MENU

लिटिल फ्लावर हाउस में सी.बी.एस.ई. कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन



 30/Dec/25

लिटिल फ्लावर हाउस में सी.बी.एस.ई. कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का दो दिनी कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 2930 दिसम्बर 2025 को ककरमत्ता शाखा में किया गया । जिसमें वाराणसी व सोनभद्र जिला के करीब 65 अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने भाग लिया । जिसमें लिटिल फ्लावर हाउस ककरमत्ता, लिटिल फ्लावर हाउस नगवां, सनराइज पब्लिक स्कूल लमही, बी के डी कनोरिया विद्या मंदिर रेनुकूट, डाल्मिस रोहनिया आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट, सनबीम सन सिटी वाराणसी आदि ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत वेन्यू डाइरेक्टर श्रीमती अदिती गुलाटी एवं असिस्टेंट वेन्यू डाइरेक्टर पी आर पॉल ने विद्यालय के संस्थापक राजगुलाटी, एवं आर-एस-गुलाटी के प्रतिमा चित्र पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से किया । विद्यालय की जूनियर छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना से किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में प्रवीश कुमार सिंह प्रधानाचार्य हैपी मॉडल स्कूल एवं सी.ओ. ई.-प्रयागराज एवं तरुण रुपानी प्रधानाचार्य डाल्मिस चैबेपुर एवं सी.ओ. ई. सी.बी.एस.ई. प्रयागराज रहे । इन दोनो वक्ताओं ने सभी विद्यालयो के उपस्थित श्रोताओं के समक्ष आज के परिवेश में हो रहे परिवर्तन के सेन्दर्भ में विस्तार से बताया तथा यह भी बताया की उस परिस्थिति में आप अपने आप को हमेशा तैयार रखें । आज के बच्चों के बीच में चल रहे द्वन्द को शान्ति से हल करे । कार्यक्रम के इसेर सत्र में तरुन रूपानी प्रधानाचार्य सनबीम डालिम्स चैबेपुर व सी.ओ.ई. प्रयागराज ने मुख्य बात यह बतायी कि आज अध्यापक की इस तरह से अपने को तैयार करना होगा कि जो चुनौतियां आज के बच्चों के समक्ष है, उसे ऐसे बताये कि बच्चा स्वयं अपने अन्दर ऐसी क्षमता विकसित करे कि वह उस चुनौती का हल स्वयं निकाले और इसी कड़ी में प्रोग्राम के दूसरे वक्ता प्रवीश कुमार सिंह प्रधानाचार्य हैप्पी माडल स्कूल व सी.ओ.ई. प्रयागराज ने भी अपने विचार को बहुत ही उर्जात्मक एवं ओजपूर्ण तरीके से रखा जो काफी सकारात्मक रहा।

कार्यक्रम के अन्त में वेन्यू निदेशक श्रीमती अतिदि गुलाटी ने सभी आगंतुको व मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7384


सबरंग