पूर्वी उत्तर प्रदेश के 17 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 170 छात्रों की सहभागिता
सनबीम सनसिटी में 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को आयोजित LEVEL UP – द इंटर-स्कूल ई-स्पोर्ट्स चैलेंज एवं वर्कशॉप का सफल आयोजन उत्साह और रोमांच के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन पूर्वी उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा विद्यालय-स्तरीय ई-स्पोर्ट्स आयोजन रहा, जिसमें क्षेत्र के 17 प्रतिष्ठित विद्यालयों से लगभग 170 विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की।
आयोजन के प्रथम दिवस, 27 दिसंबर 2025 को कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन श्री हर्ष मधोक, मानद निदेशक, सनबीम ग्रुप, श्री आशीष राय, मुख्य परिचालन अधिकारी (COO), श्री संदीप मुखर्जी, मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तथा श्रीमती अर्चना सिंह, प्रधानाचार्या, सनबीम सनसिटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध ई-स्पोर्ट्स कास्टर एवं कमेंटेटर श्री पियूष बठला उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को ई-स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उभरती संभावनाओं एवं जिम्मेदार डिजिटल सहभागिता के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
दो दिनों तक चले इस आयोजन में वैलोरेंट, बीजीएमआई, फीफा, मॉर्टल कॉम्बैट एवं शतरंज जैसी लोकप्रिय ई-स्पोर्ट्स विधाओं में रोमांचक मुकाबले आयोजित किए गए। प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों ने रणनीति, टीमवर्क, अनुशासन और खेल भावना का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
इवेंट-वार विजेता विवरण
(विद्यालय / टीम नाम अनुसार)
• वैलोरेंट: सनबीम भगवानपुर
• बीजीएमआई: सेंट्रल हिंदू स्कूल
• फीफा: सनबीम वरुण
• मॉर्टल कॉम्बैट: सनबीम इंदिरा नगर
• औनलाईन शतरंज: सनबीम वरुण
सनबीम स्कूलों के अलावा, लिटिल फ्लावर हाउस और संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल ने भी बेहद अच्छा प्रदर्शन किया।
सहायक संगठन
यह आयोजन ई-स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (ESFI) एवं मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MEAI) के समर्थन में आयोजित किया गया। आयोजन को प्रायोजकों का भी सहयोग प्राप्त हुआ, जबकि कार्यक्रम का को-होस्ट बनारस एनीमे क्लब रहा। इस अवसर पर बनारस एनीमे क्लब के प्रमुख श्री अंश खत्री भी उपस्थित रहे।
28 दिसंबर 2025 को आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. दीपक मधोक, चेयरपर्सन, सनबीम ग्रुप तथा श्रीमती भारती मधोक, वाइस चेयरपर्सन, सनबीम ग्रुप की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए तथा सभी विद्यालयों एवं छात्रों को उनकी उत्साहपूर्ण सहभागिता के लिए बधाई दी गई।
वक्ताओं ने कहा कि ई-स्पोर्ट्स आज एक उभरता हुआ क्षेत्र है, जो रणनीतिक सोच, तकनीकी दक्षता और टीमवर्क को बढ़ावा देता है तथा भविष्य में करियर के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। संदीप मुखर्जी, मुख्य परिचालन अधिकारी (COO)।