MENU

बच्चों और युवाओं में तमिल भाषा के प्रति बढ़ता आकर्षण भारत की एकता का प्रतीक है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी



 28/Dec/25

भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में पीएम मोदी के मन की बात का 129वां संस्करण सुना

वाराणसी, 28 दिसम्बर। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 129वां संस्करण आज पूरे देश के साथ वाराणसी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया। कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 129वें एपिसोड में वर्ष 2025 की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन प्रयासों से देश को नया आत्मविश्वास मिला है। उन्होंने कहा कि यह 2025 का मन की बात का अंतिम एपिसोड है और वर्ष 2026 में भी इसी उत्साह, उमंग और अपनेपन के साथ देशवासियों से संवाद जारी रहेगा। जनता से मिलने वाले सुझाव और प्रयास विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने तमिल भाषा को लेकर बच्चों और युवाओं में बढ़ते आकर्षण पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि फिजी में भारतीय भाषा और संस्कृति के प्रसार के लिए सराहनीय पहल हो रही है, जहां नई पीढ़ी को तमिल भाषा से जोड़ने के लिए स्कूलों में तमिल दिवस मनाया गया। बच्चों द्वारा तमिल भाषा में कविताएं और प्रस्तुतियां दी गईं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में भी तमिल भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। हाल ही में काशी में चौथे काशी तमिल संगमम का आयोजन किया गया, जिसमें तमिल भाषा सीखने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर काशी के 50 से अधिक स्कूलों में विशेष अभियान भी चलाया गया। उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में भी बच्चों और युवाओं के बीच तमिल भाषा को लेकर नया आकर्षण दिखाई दे रहा है, जो भाषा की शक्ति और भारत की एकता का प्रतीक है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर सुनी मन की बात

वाराणसी महानगर के अंतर्गत कैंट विधानसभा क्षेत्र के रविदास मंडल स्थित बूथ संख्या 133 सुंदरपुर में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बूथ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 129वां एपिसोड सुना।

इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कंचनपुर वाराणसी स्थित अपने बूथ संख्या 185 पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने जवाहर नगर स्थित बूथ संख्या 337 पर तथा संतोष सोलापुरकर ने बिंदूमाधव वार्ड के बूथ संख्या 257 पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना और विचार साझा किए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6264


सबरंग