MENU

वाराणसी भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में वीर बाल दिवस पर प्रदर्शनी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन



 27/Dec/25

भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय केशरीपुर रोहनिया में सिख समुदाय के दसवें धर्मगुरु गुरु गोविन्द सिंह जी के साहबजादों के बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य विधान परिषद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने की। मुख्य वक्ता रामप्रकाश दुबे रहे जबकि द्वितीय वक्ता के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जिला प्रवासी सुनील सिंह की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण सिंह गौतम तथा सह संयोजक अश्वनी पाण्डेय उषा मौर्या जेपी दुबे सुरेश सिंह दिनेश मौर्या पवन सिंह अजय सिंह मुन्ना कल्लू मिश्रा एवं प्रवेश पटेल रहे। वक्ताओं ने गुरु गोविन्द सिंह जी के साहबजादों के अद्वितीय बलिदान साहस और धर्मरक्षा पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6802


सबरंग