MENU

एपेक्स फिजियोथेरेपी के 2025 बैच के नवागंतुक छात्रों का स्वागत



 27/Dec/25

एपेक्स कॉलेज ऑफ़ फिजियोथेरेपी द्वारा चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह की संरक्षता में एमपीटी, बीपीटी, डीपीटी वर्ष 2025 के नवागंतुक छात्रों के स्वागत समारोह अभ्यारम्भ का आयोजन किया गया. आईएमएस बीएचयू, ऑर्थोपेडिक विभाग के प्रो एसएस पांडे, रेसलिंग फेडरैशन वाराणसी के उपाध्यक्ष डॉ पंकज सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रांत डॉ पंकज श्रीवास्तव आदि अतिथियों संग एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल, निदेशक डॉ अंकिता पटेल, फिजियो रिहैब एचओडी डॉ यूके सिंह, प्राचार्य डॉ पुनीत जायसवाल, एवं फैकल्टी की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। छात्रों द्वारा गणेश नृत्य वंदना, स्वागत गीत, सोलो एवं ग्रुप डांस और गीत प्रस्तुत करते हुए नए छात्रों ने अपना परिचय दिया. मुख्य अतिथियों ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए पुराने छात्रों को उनके शत प्रतिशत परिणाम के लिए बधाई देते हुए नए छात्रों को उनके उज्जवल करियर हेतु प्रेरित किया.

समारोह में समस्त फैकल्टी सहित एपेक्स की ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट डॉ सोम्याश्री, ओंको रिहैब कंसलटेंट डॉ दिब्येंदु रॉय, रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट डॉ नेहा गुप्ता, न्यूक्लियर मेडिसन विशेषज्ञ डॉ अजय सिंह सूरज आदि ने अपनी गरिमामई उपस्थिति से छात्रों के मनोबल को एक नया आयाम दिया. प्राचार्य प्रो डॉ पुनीत जायसवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया और एपेक्स हॉस्पिटल में उपलब्ध एडवांस्ड फिजियो रिहैब सुविधाओं जैसे न्यूरो, कार्डियक, गाइने, कैंसर आदि की जानकारी देते हुए भविष्य में जल्द ही आरंभ होने वाली पेल्विक एवं हाइपरबैरिक ऑक्सीजन थेरेपी से अवगत कराया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1424


सबरंग