वाराणसी के थाना चौक क्षेत्र में हुई गृहभेदन, चोरी और आगजनी की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने सफल अनावरण किया है। चौक पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी के 34,000 नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार आरोपी राधे यादव (उम्र करीब 33 वर्ष), निवासी ग्राम सतपोखरी, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली को 27 दिसंबर 2025 को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी थाना चौक में दर्ज मुकदमा संख्या 157/2025, धारा 305(ए), 331(4), 324(2), 317(2) बीएनएस से संबंधित है।
घटना 23 दिसंबर 2025 की है, जब दुकान में काम करने वाले आरोपी ने अपने फुफेरे भाई के साथ मिलकर दुकान का ताला तोड़ा और लगभग 50,000 चोरी कर लिए। चोरी की घटना को छिपाने के लिए दोनों ने दुकान में आग भी लगा दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और अन्य तकनीकी माध्यमों से जांच करते हुए आरोपी तक पहुंच बनाई।
पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर 34,000 नकद और एक नीले रंग का रियलमी नारजो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार बाकी रकम उसके सहयोगी के पास है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
इस पूरी कार्रवाई को थाना चौक पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया, जिसमें सर्विलांस सेल और स्थानीय पुलिस बल की अहम भूमिका रही। यह सफलता वाराणसी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम मानी जा रही है।