वाराणसी। निरंतर सेवा संकल्प के तहत संकल्प संस्था द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के माध्यम से वर्ष के अंतिम शनिवार को श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग अर्पित कर सैकड़ों राहगीरों, श्रमिकों एवं श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद एवं फल, मिष्ठान्न का वितरण किया गया। यह सेवा कार्यक्रम चौक क्षेत्र स्थित कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ के सामने आयोजित हुआ।
प्रातःकाल से ही सेवा स्थल पर लोगों की उपस्थिति बनी रही। ठंड के मौसम में वितरित की गई गर्म खिचड़ी का प्रसाद राहगीरों के लिए विशेष राहत का कारण बना। विशेष रूप से वृद्धजनों के चेहरों पर संतोष और आत्मीयता के भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिए।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने इस अवसर पर कहा कि “संकल्प संस्था का उद्देश्य यह है कि मंदिरों में अर्पित भोग केवल पूजा तक सीमित न रहकर, आस्था और मानवीय सेवा की भावना के माध्यम से श्रद्धालुओं एवं जरूरतमंदों तक प्रसाद के रूप में सम्मानपूर्वक पहुंचे, ताकि दर्शन, भक्ति और सेवा—तीनों का समन्वय साकार हो सके।” कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनोज जैन एवं श्रीमती मृदुला अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन के साथ गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), संजय अग्रवाल (गिरिराज), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), बल्लभ रस्तोगी, अशोक सेठ, अमित श्रीवास्तव, भइयालाल, मनीष सहित संस्था के सदस्य एवं अनेक स्थानीय समाजसेवी उपस्थित रहे।