MENU

28 दिसम्‍बर को सायंकाल 29 दिसम्‍बर को प्रातःकाल जलापूर्ति रहेगी बाधित



 26/Dec/25

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि इन्टेकवेल भदैनी में 1200 एम०एम० व्यास की एन.आर.वी. एवं फ्लोंमीटर लगाने का कार्य उ.प्र० जल निगम द्वारा कराया जायेगा, जिसके कारण जलकल विभाग, भेलूपुर से होने वाली जलापूर्ति दिनांक 28.12.2025 को सायंकाल एवं दिनांक 29.12.2025 को प्रातःकाल की होने वाली जलापूर्ति बाधित रहेगी।

अतः सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि तदानुसार पानी का भण्डारण कर लें। जन सामान्य को होने वाली असुविधा के लिये जलकल विभाग, नगर निगम, वाराणसी खेद व्यक्त करता है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2586


सबरंग