MENU

वीर बाल दिवस का आयोजन



 26/Dec/25

राजीव गांधी दक्षिण परिसर एवं पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय द्वारा संयुक्त रूप से परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

गुरु गोबिंद सिंह जी के दो छोटे पुत्रों ने वीरतापूर्वक शहादत प्राप्त की थी। इस महान बलिदान की स्मृति में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार इस दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया ।

उक्त अवसर पर राजीव गांधी दक्षिण परिसर (RGSC) एवं पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय द्वारा संयुक्त रूप से परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों की वीरता, दृढ़ संकल्प एवं बलिदान को स्मरण करना तथा आज के बच्चों एवं युवाओं में जागरूकता उत्पन्न करना था ।

राजीव गांधी दक्षिण परिसर के आचार्य प्रभारी डॉ. बी. एम. एन. कुमार एवं पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान के संकाय प्रमुख प्रो. अमित राज गुप्ता के मार्गदर्शन में गठित समिति द्वारा नए व्याख्यान भवन (न्यू लेक्चर थिएटर बिल्डिंग), राजीव गांधी दक्षिण परिसर के सेमिनार हॉल में विभिन्न प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

कार्यक्रमों का विवरण निम्नलिखित है:

1. नारा लेखन प्रतियोगिता – “वीर बाल दिवस एवं युवा

इस प्रतियोगिता में विभिन्न पाठ्यक्रमों के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा इस दिवस के प्रति गहरी रुचि प्रदर्शित की ।

2. समभाषण प्रतियोगिता – “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका इस प्रतियोगिता में कुल 15 विद्यार्थियों ने सहभागिता की ।

3. वादविवाद प्रतियोगिता – “आधुनिक शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की भूमिका

इस कार्यक्रम में 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में परिसर के विद्यार्थियों द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से वीर बाल दिवस के महत्व का संदेश दिया गया तथा छात्रों को इस दिवस के प्रति जागरूक किया गया ।

वीर बाल दिवस के आयोजन कमेटी में डॉ. अर्चना महापात्रा, डॉ. दीपनवीता भट्टाचार्या, डॉ. जयन्त गोयल, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. कौस्तुभ चटर्जी, डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. अभिनव सिंह एवं श्रीमती रश्मी चौरसिया तथा निर्णायक मण्डल में डॉ. उत्कर्ष त्रिपाठी, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. विजय कृष्णा एवं डॉ. रजनी श्रीवास्तव सम्मलित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7137


सबरंग