MENU

सप्तरंगी सरगम में सराबोर हुआ स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल भावी पीढ़ी सक्षम है लोक कला को जीवित रखने में : डा.अजयकुमार पाण्डेय



 26/Dec/25

वाराणसी। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल सतरंगी छटा विखेरता आमोद-प्रमोद से उपस्थित जनसमूह को लगातार चार घंटे अपनी आगोश में कर लिया। मौका था काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, के "काय चिकित्सा" से पधारे डॉ.अजय कुमार पाण्डेय के मुख्यातिथ्य में स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां के प्रांगण में वार्षिकोत्सव के आयोजन का, जो "स्वर्णिम भारत" संस्कृति की अमर गाथा के नाम रहा।

लोक-संगीत की रंगयात्रा विद्यालय के कुलगीत, स्वागत गीत से प्रारंभ होकर ऐसा रंग विखेरा कि सभी दर्शक उसी में सराबोर हो गये। लगा हरसेवानन्द में आज की शाम ने भारत की गुलामी से लेकर आज के विकसित भारत तक के रंग की विविध विधाओं ने पूरा का पूरा अपने दामन में भरकर फिजाओं में फैला दिया हो। एक ओर आरम्भ है, गुरूकुल ड्रामा, मैं रहूँ-ना रहूँ, योगा डांस, मशाल डांस, ड्रामा मंगल पाण्डेय, मेरे देश गीत, इश्क है, धरती सुनहरी, ने तो दर्शकों को भावुक कर आँखों से आँसू ला दिया तो दूसरी ओर शिव तांडव, खली बली, भरत नाट्यम, राजस्थानी, मेरे ढोलना, आसामी, कश्मीरी, नारातोर, किड्स डांस, और मराठी ने तो छककर दर्शकों को आकंठ सराबोर कर दिया। वार्षिकोत्सव में इस बार, मनुष्य अपने व्यस्ततम कार्य-शैली में किस प्रकार आमोद-प्रमोद किया करते हैं, उसकी स्पष्ट झाँकी इन नन्हें विद्यार्थियों ने प्रस्तुत कर सबकी आँखें खोल दी। भारत की सांस्कृतिक चेतना का एहसास कराता "स्वर्णिक भारत" कार्यक्रम में लगभग 400 विद्यार्थियों ने शिक्षिका मंजूलता शर्मा व फूलकुमारी यादव के कुशल संचालन में अद्भुत प्रदर्शन किया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समूह के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द के सानिध्य में उपस्थित मुख्य अतिथि डा.अजय कुमार पाण्डेय के कर कमलों द्वारा श्री श्री 1008 स्वामी हरसेवानन्दजी महाराज परमहंस के तैलचित्र पर मार्त्यापण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि कार्यक्रम देखकर यह प्रमाणित होता है कि लोक कलाओं को जीवित रखने की उत्कण्ठा इन नन्हें विद्यार्थियों को कहीं न कहीं से अधीर बना रही है। मैं महसूस कर रहा हूँ कि ये हर कठिन चुनौती के लिए सक्षम हैं।

कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबंधक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम् भेंट कर सत्कार किया। वार्षिक रिपोर्ट व स्वागत भाषण प्रधानाचार्य अजय कुमार चौबे ने दिया। अन्त में आभार ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक रि.ले.एम.एस.यादव ने किया। तथा संचालन छात्र-द्वय अनुभव दूबे व सृष्टि पटेल ने किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8933


सबरंग