वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण के क्षेत्रांतर्गत हो रहे अवैध प्लाटिंग के संबंध में वाराणसी के तीनों तहसीलों के उपजिलाधिकारी एवं रजिस्ट्रार के साथ बैठक की गई। बैठक में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया की उनके क्षेत्र में कहीं भी अगर अवैध प्लाटिंग हो रही है तो लेखपाल के माध्यम से उनको रोका जाए एवं प्राधिकरण को भी सूचित किया जाए जिससे अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाई जा सके एवं भविष्य में आम जनमानस को ऐसे किसी भी अवैध प्लाटिंग में प्लॉट लेने से जागरूक किया जा सके। प्लॉट लेने से पहले ले- आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें जिससे उनको किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। प्राधिकरण का उद्देश्य आने वाले भविष्य के 25 से 30 वर्षों के विकास को ध्यान में रखकर वाराणसी को सुनियोजित तरीके से विकसित किया जा सकें।