वाराणसी। तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर संकल्प संस्था की ओर से चौक क्षेत्र में कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ प्रतिष्ठान के सामने तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर एवं माता अन्नपूर्णा के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के बीच तुलसी के पौधे वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि तुलसी माता का भारतीय सनातन परंपरा में विशेष आध्यात्मिक महत्व है। तुलसी का पूजन मन की शुद्धि, सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम है। उन्होंने कहा कि तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय हैं और उनके दर्शन व सेवा से जीवन में सद्भाव, शांति और संतुलन आता है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को अपनी आध्यात्मिक जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है।
उन्होंने आगे कहा कि संकल्प संस्था समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और धार्मिक अवसरों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के उद्देश्य से निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।
कार्यक्रम में संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), आलोक कुमार जैन, संजय अग्रवाल (गिरिराज), प्रमोद कुमार, मनीष, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और तुलसी के पौधे प्राप्त कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।