अष्टदिवसीय भक्त समागम
माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा सभी विश्व कल्याण हेतू श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
व्यास पीठ से पं. श्री संजय शास्त्री जी (प्रधान अर्चक श्री श्याम मंदिर) द्वारा कथामृत का आस्वादन कराया जायेगा,आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारें और कथा श्रवण का लाभ लें।
कार्यक्रम के जजमान श्यामसुंदर व सोहनीदेवी कचोलिया थे। समाज के प्रचार मंत्री गौरव राठी ने बताया कि आयोजन दिनांक 24 दिसम्बर2025 बुधवार(पौष माह शुक्ल पक्ष चतुर्थी) से 31 दिसंबर 2025 बुधवार (पौष माह शुक्ल पक्ष द्वादशी)तक होगा।
समय अपराह 2.30 से 5.30 बजे स्थल माहेश्वरी भवन- महमूरगंज कथा के शुभारंभ के लिये " कलश शोभायात्रा"
दिनांक- 24 दिसम्बर दिन - बुधवार समय -प्रातः 11 बजे
स्थान- रामजानकी मन्दिर
महमूरगंज से प्रारंभ होकर माहेश्वरी भवन जाकर समाप्त हुई महिलाएं चुनरी की साड़ी व पुरुष कुर्ता पजामा में बैंड बाजा के साथ नाचते घूमते साथ मैं भजन के साथ चल रहे थे रास्ते भर यात्रा का स्वागत हुआ।
अध्यक्ष कविता मारू,मंत्री कुमुद चाण्डक, तनु चांडक सुनीता राठी संगीता सोनी संतोष शारडा मधु मल किशोर मुंद्डा अनिल झवर लाल चांडक गौरव राठी कृष्ण कुमार काबरा राजेश गट्टानी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।