MENU

वाराणसी रेंज पुलिस का ‘पुलिस सतर्क मित्र’ WhatsApp Bot बना कारगर, तीन दिन में मिलीं 87 अवैध गतिविधियों की सूचनाएं



 24/Dec/25

वाराणसी। कार्यालय पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा नागरिकों की सहभागिता से अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से शुरू किया गया ‘पुलिस सतर्क मित्र’ WhatsApp Bot शुरुआती तीन दिनों में ही प्रभावी साबित हुआ है। DIG वाराणसी रेंज श्री वैभव कृष्ण की पहल पर शुरू इस बॉट पर 20 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 के बीच कुल 87 अवैध गतिविधियों से संबंधित सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।

### जनपदवार प्राप्त सूचनाओं का विवरण

प्रेस नोट के अनुसार वाराणसी परिक्षेत्र के तीन जनपदों से निम्न प्रकार सूचनाएं प्राप्त हुई हैं—

– जौनपुर : 38 सूचनाएं
– गाजीपुर : 36 सूचनाएं
– चन्दौली : 13 सूचनाएं

कुल सूचनाएं : 87

### अवैध गतिविधियों के अनुसार सूचनाएं

WhatsApp Bot पर नागरिकों द्वारा भेजी गई सूचनाओं में विभिन्न प्रकार की अवैध गतिविधियां शामिल हैं—

– गौ-तस्करी / गौवध : 03
– अवैध मादक पदार्थ : 06
– अवैध हथियार : 10
– जुआ / सट्टा : 02
– छेड़छाड़ वाले स्थान : 04
– अवैध खनन / ओवरलोड वाहन : 10
– जबरन वसूली / पुलिस भ्रष्टाचार : 05
– जबरन धर्म परिवर्तन : 01
– अन्य सूचनाएं : 46

कुल सूचनाएं : 87

### सूचनाओं पर कार्रवाई जारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्राप्त सूचनाओं के आधार पर संबंधित क्षेत्रों में जांच एवं आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है। यह पहल अपराध नियंत्रण में आम जनता की सक्रिय भागीदारी को मजबूती प्रदान कर रही है।

### नागरिकों से अपील

वाराणसी रेंज पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास होने वाली किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी ‘पुलिस सतर्क मित्र’ WhatsApp Bot नंबर 7839860411 पर साझा करें। नागरिकों की सुविधा के लिए QR कोड की व्यवस्था भी की गई है।

पुलिस का मानना है कि जनता की सहभागिता से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

### SEO Keywords

Police Satark Mitra WhatsApp Bot
वाराणसी रेंज पुलिस
अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई
जौनपुर गाजीपुर चन्दौली खबर
DIG Vaibhav Krishna
Uttar Pradesh Police News
Crime Control WhatsApp Bot


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1868


सबरंग