वाराणसी। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम एवं राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन में कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा चाइनीज (नायलॉन) मांझे के विरुद्ध विशेष सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय के निर्देश पर दिनांक 20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक छह दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
पुलिस के अनुसार चाइनीज मांझा मानव जीवन, पशु-पक्षियों एवं सार्वजनिक सुरक्षा के लिए अत्यंत घातक है, इसके बावजूद चोरी-छिपे इसके अवैध क्रय-विक्रय एवं उपयोग की सूचनाएँ मिल रही थीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नरेट के सभी जोनों में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई।
3 दिनों में बड़ी कार्रवाई
अभियान के दौरान 20 से 22 दिसंबर 2025 के बीच की गई समेकित कार्रवाई में—
• 512 दुकानों एवं गोदामों की जांच की गई
• 04 प्रकरण सामने आए
• 04 अभियोग पंजीकृत किए गए
• 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
• 167.412 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज (नायलॉन) मांझा बरामद किया गया
• जन-जागरूकता अभियान के तहत 32,100 लोगों को जागरूक किया गया
जोन-वार कार्रवाई
• जोन काशी में व्यापक चेकिंग के दौरान कई स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अभियोग दर्ज किए गए, गिरफ्तारियाँ हुईं और भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया गया।
• जोन वरुणा में अवैध भंडारण एवं विक्रय के एक मामले में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी और बरामदगी की गई।
• जोन गोमती में प्रभावी चेकिंग के साथ-साथ विधिक कार्रवाई और जन-जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया।
ड्रोन, सीसीटीवी और लाउड हेलर का इस्तेमाल
अभियान के तहत पतंगबाजी संभावित क्षेत्रों, आवासीय छतों, पार्कों एवं खुले मैदानों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। साथ ही लाउड हेलर के माध्यम से लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों और कानूनी दंड की जानकारी दी गई। दुकानदारों, अभिभावकों एवं विक्रेताओं को लिखित और मौखिक चेतावनी भी दी गई।
पुलिस की अपील
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि चाइनीज (नायलॉन) मांझे का उपयोग, बिक्री या भंडारण न करें। यह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि मानव जीवन एवं पशु-पक्षियों के लिए भी बेहद खतरनाक है। यदि कहीं भी चाइनीज मांझे के उपयोग या बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें, सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनसुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए इस प्रकार के विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।