वाराणसी, 23 दिसंबर 2025 जनपद वाराणसी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान दिवस का आयोजन कृषि भवन, कलेक्ट्री फार्म चांदपुर चौराहा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने की, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, रेशम विभाग एवं जनपद के समस्त विकास खंडों से 700 से अधिक किसानों ने सहभागिता की।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि किसान यदि कृषि विविधीकरण को अपनाएं तो अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान केवल अन्नदाता ही नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माता भी हैं, इसलिए किसानों को समय पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सभी का दायित्व है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किसानों से फसलचक्र अपनाकर खेती करने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेती को उद्योग के रूप में अपनाने से ही किसानों की आय में वास्तविक वृद्धि संभव है।
कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं में लम्पी स्किन रोग की जानकारी देते हुए टीकाकरण एवं पशु बीमा कराने के लिए विकास खंड के पशु चिकित्सालय से संपर्क करने का आग्रह किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर किसानों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई।
उद्यान निरीक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि आम, अमरूद, केला, ड्रैगन फ्रूट आदि फसलों पर उद्यान विभाग द्वारा 40 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। तकनीकी सत्र में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक प्रकाश सिंह एवं आईरी से वैज्ञानिक विपिन कुमार ने जैविक एवं प्राकृतिक खेती अपनाकर विषमुक्त खाद्यान्न उत्पादन पर जोर दिया।
इस अवसर पर जनपद में कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 प्रगतिशील किसानों को प्रमाणपत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राकृतिक खेती में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्री श्यामजी पाण्डेय एवं श्री रामअवध वर्मा को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हरहुआ विकास खंड के घमहापुर गांव के किसान सीताराम पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए, जो उपस्थित लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
इस दौरान उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल एवं सहायक निदेशक मृदा परीक्षण राजेश राय द्वारा किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करते हुए संतुलित उर्वरकों के प्रयोग की सलाह दी गई।
कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्या, भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी बृजेश विश्वकर्मा, उप पशु चिकित्साधिकारी ओपी पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार राय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला कृषि अधिकारी द्वारा किया गया।