वाराणसी। काशी जोन में अपराधों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैतपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन मांझा की अवैध बिक्री करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल 115.750 किलोग्राम चाइनीज मांझा बरामद किया गया।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन एवं अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज और थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 22 दिसंबर 2025 को सरैया बाजार के पास छापा मारकर दोनों आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से ठेले पर रखी चार सफेद बोरियों में भरा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे पतंगबाजी के मौसम में अधिक मुनाफे के लालच में चौक स्थित एक दुकान से मांझा खरीदकर स्थानीय लोगों को बेचते थे।
पुलिस के अनुसार चाइनीज मांझा मानव जीवन, पशु-पक्षियों और पर्यावरण के लिए अत्यंत खतरनाक है। इसी कारण भारत सरकार और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसकी ग्लास कोटिंग गंभीर चोटों और दुर्घटनाओं का कारण बनती है।
इस मामले में थाना जैतपुरा में मु.अ.सं. 0327/2025, धारा 293, 125, 223 बीएनएस एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 5/15 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सराहनीय पुलिस टीम
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की खरीद-फरोख्त न करें और ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।