MENU

घर से गुम हुई सोने की चेन को सोशल मीडिया से सुराग मिलने पर कैंट पुलिस ने चेन बरामद की



 23/Dec/25

कैंट थाना क्षेत्र के त्रिभुवन नगर टकटकपुर में एक महिला के घर से गुम हुई सोने की चेन को सोशल मीडिया के जरिए मिले अहम सुराग के माध्यम से बरामद किया गया।

पीड़िता प्रतिमा द्विवेदी, निवासी त्रिभुवन नगर टकटकपुर (अनौला), के घर में ही चेन गुम हो गई थी, जिसकी सूचना उन्होंने कैंट थाने में दी थी। दौरान जांच पीड़िता ने घर में काम करने वाली दाई रेखा, निवासी बटुकेश्वर नगर कॉलोनी, पांडेयपुर, पर आशंका जताई थी। पीड़िता द्वारा चेन को आर्टिफिशियल बताए जाने से दाई भ्रमित हो गई पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले, जहां एक युवक को वही चेन पहने देखा गया। युवक की पहचान दाई के पुत्र के रूप में हुई। पूछताछ करने पर चेन उसके पास से बरामद कर ली गई हालांकि पीड़िता ने दाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। मामले के खुलासे में कैंट थाने के कांस्टेबल नागेन्द्र की भूमिका सराहनीय रही। थाना कैंट पुलिस की इस सराहनीय कार्य से सोने की चैन पाकर पीड़िता द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8938


सबरंग