दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी STEAM आधारित क्विज़ प्रतियोगिता QUEST STEAM Quiz में वाराणसी स्थित सनबीम स्कूल लहरतारा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का परिचय दिया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न शहरों से बड़ी संख्या में विद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें से केवल दस क्षेत्रीय फाइनलिस्ट टीमों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया।
कठिन प्रारंभिक चरण के बाद डीपीएस गौतम बुद्ध नगर, नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय फाइनल में कुल छह टीमों ने स्थान बनाया। सनबीम स्कूल लहरतारा ने जूनियर एवं सीनियर दोनों श्रेणियों में राष्ट्रीय फाइनल के लिए क्वालीफाई कर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। इससे पूर्व विद्यालय ने वाराणसी क्षेत्र से दोनों श्रेणियों में क्षेत्रीय चैंपियन का खिताब भी अपने नाम किया था।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विद्यालय की जूनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब जीता, जबकि सीनियर टीम ने प्रथम उपविजेता का स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
जूनियर वर्ग की विजेता टीम को लैपटॉप, मेडल, प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं 11,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। वहीं सीनियर वर्ग की टीम को टैबलेट, मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की यह सफलता STEAM शिक्षा के क्षेत्र में उसकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। साथ ही यह उपलब्धि विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक सोच, नवाचार और प्रतिस्पर्धात्मक भावना के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी उजागर करती है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के चेयरपर्सन डॉ. दीपक माधोक एवं वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती माधोक ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।