MENU

बीएचयू भर्ती : 3 प्रधानाचार्य और 52 शिक्षकों की होगी भर्ती



 22/Dec/25

काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने अपने विद्यालयों में कुल 52 शिक्षण और 3 प्रधानाचार्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यह भर्ती बीएचयू के विद्यालयोंसेंट्रल हिंदू बॉयज़ स्कूल, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल और श्री रणवीर संस्कृत विद्यालयके लिए की जा रही है। भर्ती अधिसूचना के अनुसार, प्राचार्य के कुल तीन पद उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय ने हिंदी, अंग्रेजी, गणित, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, भौतिकी, दर्शन और शारीरिक शिक्षा विषयों में 9 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों का विज्ञापन जारी किया है। इसके अलावा, 17 विषयों में 29 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) पद हैं, जिनमें भाषाएँ, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संगीत, शारीरिक शिक्षा, कृषि तथा वेद, ज्योतिष और साहित्य जैसी पारंपरिक ज्ञान प्रणाली शामिल हैं। साथ ही, प्राथमिक शिक्षक (PRT) के 14 पदों के लिए भी रिक्तियां घोषित की गई हैं।

आवेदन बीएचयू के रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जाने हैं। ऑनलाइन आवेदन और आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026, अपराह्न 5:00 बजे तक है, जबकि सभी संलग्नकों सहित आवेदन की हार्ड कॉपी 10 जनवरी 2026 तक विश्वविद्यालय में जमा की जा सकती है।

पदों का विवरण, आवश्यक योग्यताएँ तथा उम्मीदवारों के लिए सामान्य निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bhu.ac.in/rac पर उपलब्ध “Recruitment Portal” से प्राप्त किए जा सकते हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2907


सबरंग