वाराणसी। काशी के ठुमरी सम्राट पंडित महादेव प्रसाद मिश्र की जयंती के अवसर पर पं. महादेव प्रसाद मिश्र संगीत संस्थान वाराणसी द्वारा 23 दिसंबर 2025 को हनुमान प्रसाद पोद्दार, दुर्गाकुंड में 'पं महादेव प्रसाद मिश्र स्मृति संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी पं गणेश प्रसाद मिश्र, कार्यक्रम संयोजक एवं महामंत्री पंडित महादेव प्रसाद मिश्र संगीत संस्थान ने एक प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि युवा पीढ़ी आज के युग में पं. महादेव मिश्र जी के निश्छल सादगी से परिपूर्ण जीवन एवं उनकी साधना से परिचित हों तथा उनसे प्रेरणा प्राप्त कर काशी की ठुमरी परंपरा को आगे बढ़ाएं। इसी उद्देश्य को लेकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन किया जा रहा है।
पंडित गणेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि आयोजन में भगीरथ जालान का शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय गायन, वायलिन और बांसुरी की जुगलबंदी राजेंद्र प्रसन्ना और संतोष नाहर जी द्वारा पेश की जाएगी। पुत्र के रूप में पंडिश गणेश प्रसाद मिश्र अपने गुरु एवं पिता को स्वरांजली पेश करेंगे। संस्था के बच्चे अपने दादागुरु पंडित महादेव प्रसाद मिश्र को गायन एवं वादन से भावार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के सहयोगी कलाकार होंगे पंडित ललित कुमार, पंडित कुबेर नाथ मिश्र, सिद्धांत मिश्र, श्री ऋत्विक शुक्ला, अभिषेक मधुरव एवं अनीश मिश्रा होंगे।
प्रेसवार्ता में पं गणेश प्रसाद मिश्र जी के साथ साथ संस्थान की प्राचार्या श्रीमती नूतन मिश्र भी उपस्थित थीं।