MENU

आईएमए चुनाव में डॉ. मनोज श्रीवास्तव अध्यक्ष, डॉ. एके त्रिपाठी चुने गये सचिव



 22/Dec/25

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) वाराणसी शाखा की नयी कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को संपन्‍न हुआ। नई कार्यकारिणी चुनाव में डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव को अगले सत्र के लिए अध्यक्ष चुना गया है। इसके साथ ही एक बार फिर से सचिव पर डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया। पिछले साल की तरह इस साल के चुनाव में भी अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य प्रमुख पदों पर डॉक्टरों का पूरा पैनल ही जीत दर्ज किया है। आईएमए में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत मुख्य 14 पदों समेत कुल 79 पदों के लिए 132 प्रत्याशी मैदान में रहे। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान में 2135 में से महज 1075 डॉक्टरों ने मतदान किया। मतगणना के बाद 22 वोट अवैध घोषित किए गए। आईएमए परिसर में सात अलग-अलग टेबल से पहले मतदाताओं को बैलेट पेपर दिया गया। इसके बाद डॉक्टर मतदान करने के लिए बने बूथों पर पहुंचे। यहां 20 बूथों में मतदान करने की व्यवस्था की गई थी। चुनाव अधिकारी डॉ. अजीत सैगल के देखरेख में शाम 6 बजे शुरू हुई मतगणना सवा चार घंटे तक चली। रात 10.15 बजे डॉ. सैगल ने अध्यक्ष पद पर डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव और सचिव पद पर डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी के साथ ही सभी विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। चुनाव अधिकारी ने बताया कि स्टेट काउंसिल, एक्जीक्यूटिव मेंबर के लिए वोटो की गणना और परिणाम सोमवार को जारी किया जाएगा।

आईएमए के चुनाव में कुल 2135 डॉक्टर मतदाता थे। चुनाव अधिकारी डॉ. अजीत सैगल ने भी सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की थी। उधर दो पैनल में बंटकर डॉक्टर भी अपने अपने पक्ष में अधिक से अधिक वोट मांग रहे थे। इसमें पूर्व में अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके वरिष्ठ डॉक्टर भी अपने अपने पैनल के सपोर्ट में लगे रहे। कुल 2135 मतदाताओं में केवल 1072 ही वोट करने पहुंचे। आईएमए जैसे चुनाव में भी 1063 डॉक्टरों ने मतदान नहीं किया। हालांकि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चली मतदान की प्रक्रिया में पूर्व सीएमओ, एसीएमओ, पूर्व में निदेशक, संयुक्त निदेशक रहे वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ ही आईएमएस बीएचयू के चिकित्सक भी मतदान करने आईएमए में पहुंचे। इसके बाद भी संख्या बहुत कम रही।

आईएमए के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव शहर के जाने माने फिजिशयन है। जीत के बाद डॉ. मनोज ने अपनी जीत को आईएमए के सभी सदस्यों की जीत बताते हुए कहा कि डॉक्टरों के हितों को लेकर आवाज उठाना प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही समय-समय पर शासन, प्रशासन से बातचीत कर नर्सिंग होम, अस्पताल, क्लीनिक, पैथालॉजी संचालन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।

आईएमए सचिव बने डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आईएमए में चलने वाले टीकाकरण केंद्र, ब्लड बैंक में सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। जिससे कि टीका लगवाने वाले बच्चों के साथ ही खून की जरूरत वाले मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके अलावा ऑक्सीजन बैंक, आईएमए की ओर से दी जोन वाली एंबुलेंस सेवा सहित अन्य सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग, शासन के साथ सहभागिता में सभी तरह की योजनाओं में आईएमए की भागीदारी भी बढ़ाई जाएगी, जिससे कि जरूरतमंद लोगों को लाभ मिले।

वोटिंग में अध्यक्ष पद पर डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव 554 मिले जबकि डॉ. राजेश्वर नारायन सिंह 499 प्राप्‍त हुआ। उपाध्यक्ष पद डॉ. शालिनी टंडन को 705, डॉ. संजय कुमार गर्ग को 649, डॉ.सीकेपी सिन्हा को 581 मत मिले। सचिव पद के लिए डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी को 525, डॉ. अतुल सिंह को 428 प्राप्‍त हुआ। वित्त सचिव के लिये डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह को 588, डॉ. अमित सिंह 447 वोट प्राप्‍त हुए। सामाजिक सचिव के लिये डॉ. विजय गुप्ता को 503, डॉ. कर्मराज सिंह को 351 प्राप्‍तहुए। वैज्ञानिक सचिव पद के लिये डॉ. रितू गर्ग को 677, डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी को 374 मत मिले।

इन सब के अलावा जनसंपर्क सचिव पर डॉ.प्रीति गुप्ता, पुस्तकालय सचिव डॉ.चंद्रप्रकाश सिंह, प्रापर्टी सचिव डॉ.श्रीप्रकाश सिंह, आंतरिक परीक्षक डॉ. आलोक भारद्वाज निर्विरोध रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4117


सबरंग