MENU

कोडीन कफ सिरप मामले में अखिलेश-योगी आमने सामने



 22/Dec/25

यही कसूर मैं बार बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा : सीएम योगी

अपना चेहरा ना पोछा गया आपसे, आईना बेवजह तोड़कर रख दिया : अखिलेश यादव

लखनऊ। कोडिन कफ सीरप मामले में कार्यवाही से ज्‍यादा आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर चल रहा है। तू चोर तू चोर वाली कहावत अब यूपी की सियासत में सामने दिख रही है। कफ सीरप मामले के दोषीयों का लिंक कहीं से भी पार्टी से न जुड़े इसके लिए पक्ष-विपक्ष के दोनों शीर्ष नेता अब खुलकर विरोध करने में लगे हुए हैं। हाल यह है कि पूर्व सीएम शायराना अंदाज में सरकार पर तंज कस रहे हैं तो वर्तमान सीएम भी उसी शायराना अंदाज में जवाब दे रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला करते हुए एक शेर पढ़ते हुए सरकार पर कटाक्ष किया। उन्‍होंने कहा कि अपना चेहरा न पोछा गया आपसे, आईना बेवजह तोड़कर रख दिया। अगर इस पूरे प्रकरण को सिलसिलेवार तरीके से देखा जाए तो साफ लगता है कि सरकार सच्चाई को छिपा रही है। उन्होंने कहा कि कालीन भैया और कोडीन मामले में जिन पर 128 एफआईआर दर्ज हैं, वे अब 'कोडीन भैया' कहलाए जा रहे हैं। अखिलेश ने यहां तक कह दिया कि मैं समाजवादी पार्टी की तरफ से मांग करता हूं कि जो जो माफिया है उस पर बुलडोजर चलना चाहिए। कालीन भैया, कोडीन भैया, सब पर बुलडोजर चलना चाहिए। आगे कहा कि इस मामले में कई तस्वीरें दिखाई जा रही हैं, लेकिन अगर तस्वीर में खड़ा व्यक्ति माफिया है, तो मुख्यमंत्री के साथ तस्वीरों में माफिया कौन है, यह भी जनता को बताया जाए। अखिलेश यादव ने कहा कि जब सच सामने आने लगता है, तो दूसरों पर आरोप लगाए जाने लगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक प्रदेश का मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं और यह पूरा मामला प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

वर्तमान सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले ने कोडीन कफ सिरप मामले में गालिब के शेर की तर्ज पर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसा था। सपा चीफ को लेकर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'यही कसूर मैं बार बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा'. सीएम योगी ने कहा कि सपा चीफ की तस्वीर खुद माफियाओं के साथ है. इसका मतलब अवैध लेन-देन में भी संलिप्ता सामने आएगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है जिन अभियुक्तों को एसटीएफ या यूपी पुलिस द्वारा पकड़ा गया है, उनके सम्बंध समाजवादी पार्टी से सामने आए हैं, समाजवादी पार्टी जो पहले से कुख्यात है, इस पूरे मामले में उसकी संलिप्तता सामने आएगी।

उन्होंने आगे कहा कि इस पूरे मामले की जांच के लिए राज्यस्तरीय एसआईटी काम कर रही है। इसमें यूपी पुलिस, एफएसडीए से जुड़े अधिकारी मौजूद हैं। किन किन लोगों को इसमे धन गया है, ये सारी बातें जांच में आएंगी. सीएम योगी ने कहा कि जांच होने दीजिए दूध का दूध पानी का पानी सामने होगा।

योगी के इस बयान के बाद ही अखिलेश यादव ने जवाब दिया। उन्‍होंने कहा कि यह सिर्फ 700 करोड़ का नहीं, बल्कि इससे कहीं बड़ा घोटाला है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि जितने भी माफिया इस मामले में शामिल हैं, सभी पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए। कानपुर के चर्चित मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश दुबे आज जिंदा है, तो वह समाजवादी पार्टी के सवाल उठाने की वजह से है। उम्मीद है कि कफ सिरप मामले की सच्चाई सरकार जनता के सामने लाएगी और जो भी दोषी हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी. पर्यावरण के सवाल पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार आरटीआई के जवाब तक बदल देती है, जबकि हकीकत यह है कि पर्यावरण को लेकर कोई ठोस काम नहीं हो रहा। प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और सवाल यह है कि आने वाली नस्लों को हम क्या सौंप कर जाएंगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9451


सबरंग