MENU

काशी की बेटी डा. दिप्ती राय को यूरोपियन मालिक्युलर बायोलाजिकल आर्गनाइजेशन कम्‍पनी से मिला बड़ा ऑफर



 22/Dec/25

कैवल्यधाम इक्सटेंशन दुर्गाकुण्ड वाराणसी में निवासरत आरपी राय की होनहार पुत्री डा. दिप्ती राय, जो वर्तमान में ईपीएफएल लौसाने, स्विजरलैण्ड में प्रो. Pierre Gonczy के लैब में पोस्टडाक्टोरल रिर्सचर के रूप में कार्यरत है। डा. दिप्ती राय के पीएचडी अन्तर्गत नेचर सेल बायोलाजी जर्नल में प्रकाशित शोधपत्र एवं रिसर्चफिल्ड में प्रतिभा एवं प्रपोजल पर यूरोपियन मालिक्युलर बायोलाजिकल आर्गनाइजेशन (EMBO) की फेलोशिप कमिटी ने ईएमबीओ का प्रस्टिीजियस फेलोशिप पोस्टडाक्टोरल बायोलाजिकल रिसर्च के लिए ऑफर किया है। इस फेलोशिप के 2 वर्षीय कान्ट्रेक्ट के अन्तर्गत इन्हें 97200 यूरो (रूपयें एक करोड़ छः लाख) प्रतिवर्ष के पैकेज के दर से 2 वर्ष के रिसर्च हेतु कुल 194400 यूरो (रूपयें दो करोड बारह लाख) की ग्रांट स्वीकृत की गयी हैं।

डा. दिप्ती राय कि स्कूली शिक्षा सनबीम भगवानपुर से प्रारम्भ होकर बीएससी, बीएचयू, एमएससी टाटा इंस्टिीट्यूट ऑफ फण्डामेंटल रिसर्च मुंबई पीएचडी यूट्रेच्ट यूनिवसिर्टी नीदरलैण्ड से पूर्ण कर पोस्टडाक्टोरल रिसर्चर के रूप में ईपीएफएल स्विटजरलैण्ड में योगदान कर रही है।

डा. दीप्ती राय के सफलता से उनके माता-पिता व परिवार सहित सभी मित्रगण एवं कॉलोनीवासी गिरीश चन्द्र तिवारी, अवधेश पाण्डेय, विजयशंकर मिश्रा, आरपी सिंह आदि द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुये इन्हें बधाई दी गयी। डा. दिप्ती राय ने इस ग्लोबल स्तर पर अर्जित ख्याति से काशी का का गौरव बढ़ाया है जिसके लिए ये बधाई की पात्र है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4328


सबरंग