MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में बिना सर्जरी गंभीर पैंक्रियास बीमारी का निवीनतम एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउन्ड तकनीक से सफल इलाज



 21/Dec/25

एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल वाराणसी के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पैंक्रियास (अग्न्याशय) की गंभीर सूजन से पीड़ित इमरजेंसी में भर्ती 25 वर्षीय युवक का आधुनिक EUS तकनीक से सफल इलाज किया। मरीज के पैंक्रियास के अंदर मरा हुआ हिस्सा और गंदा तरल जमा हो जाने के कारण चारों ओर एक दीवार जैसी थैली जिसे आम भाषा में “वॉल्ड-ऑफ नेक्रोसिस” कहा जाता है बन गई थी। जिसके कारण मरीज तेज़ पेट दर्द, बुखार की शिकायत के साथ गेस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डॉ. एस. एस. परिहार की देखभाल में भर्ती हुआ। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिना समय नष्ट किए हुए डॉ परिहार ने डॉ. अभिषेक वर्मा और डॉ. विनीत मिश्रा की टीम के साथ बिना बड़ा ऑपरेशन किए, एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउन्ड गाइडेड लैम्स तकनीक से मुँह के रास्ते दूरबीन जैसी मशीन द्वारा अंदर से रास्ता बनाकर लगभग 1 लीटर जमा गंदे तरल को बाहर निकाला जिससे मरीज की हालत में तुरंत स्पष्ट सुधार हुआ। इस जटिल इलाज में रेसीडेंट एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. भास्कर, एंडोस्कोपी टेक्नोलॉजिस्ट अभय सिंह, तथा सहयोगी स्टाफ अभिषेक और सोनम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने टीम को बधाई देते हुए स्पष्ट किया कि एपेक्स हॉस्पिटल में पेट एवं लिवर संबंधी समस्याओं और गंभीर पैंक्रियास रोगों का सुरक्षित, आधुनिक और बिना बड़े ऑपरेशन के इलाज उपलब्ध है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3597


सबरंग