MENU

VC पूर्ण बोरा के नेतृत्व में VDA का जन-जागरूकता अभियान, अवैध प्लॉटिंग पर कसेगा सख्त शिकंजा



 21/Dec/25

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से व्यापक जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान प्राधिकरण की विस्तार योजना में नवसम्मिलित सभी ग्रामों में चलाया जा रहा है, ताकि ग्रामीण नागरिकों को नियमों की जानकारी दी जा सके और उन्हें भविष्य में किसी भी कानूनी या तकनीकी परेशानी से बचाया जा सके।

यह जन-जागरूकता अभियान 20 दिसंबर 2025 को शुरू किया गया। इस अवसर पर वीसी पूर्ण बोरा ने प्रचार-प्रसार के लिए दो टोटो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के माध्यम से गांव-गांव जाकर नागरिकों को अवैध प्लॉटिंग से होने वाले दुष्परिणामों और उससे जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भवन निर्माण से जुड़े नियम, मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया, नियोजन मानक और विकास प्राधिकरण द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की जानकारी सरल भाषा में दी जा रही है। इसके साथ ही नवसम्मिलित ग्रामों में प्लॉट खरीदने से पहले जरूरी जांच बिंदुओं की भी जानकारी दी जा रही है।

प्राधिकरण द्वारा बताया जा रहा है कि प्लॉटिंग करने या भूखंड खरीदने से पहले भूमि उपयोग की जांच अवश्य कर लें। प्लॉट क्रय से पूर्व ले-आउट की स्वीकृति विकास प्राधिकरण से जांचना जरूरी है। भूखंड तक पहुंच मार्ग की न्यूनतम चौड़ाई 9 मीटर होना अनिवार्य है। वहीं 3000 वर्ग मीटर या उससे अधिक क्षेत्रफल में की जाने वाली प्लॉटिंग में कुल क्षेत्रफल का कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा ग्रीन एरिया यानी पार्क के लिए आरक्षित होना आवश्यक है।

इस अवसर पर सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव गुड़ाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार सहित विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। वाराणसी विकास प्राधिकरण का यह अभियान अवैध प्लॉटिंग पर नियंत्रण और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित एवं नियोजित विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2790


सबरंग