MENU

ICAI वाराणसी शाखा का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन “प्रबोध” हुआ संपन्न



 19/Dec/25

वाराणसी, 18.12.2025। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की वाराणसी शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन “प्रबोध” का समापन दिनांक 18.12.2025 को स्वतंत्रता भवन, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. सीए कपिल गोयल ने आईटीएटी कार्यवाही के प्रमुख पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आयकर विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न कारण बताओ नोटिसों के विषय में जानकारी दी तथा यह भी बताया कि कई बार गलत नोटिस जारी होने की स्थिति में एक पेशेवर के रूप में उत्तर देते समय किन सावधानियों का पालन किया जाना चाहिए।

इसके पश्चात आयोजित पैनल डिस्कशन में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, मर्चेंट बैंकर, सिडबी एवं यूनियन बैंक के अधिकारियों द्वारा एमएसएमई इंसेंटिव्स और स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

दिल्ली से आए वक्ता सीए गौरव गुप्ता ने जीएसटी अपील न्यायाधिकरण, प्रभावी ड्राफ्टिंग और प्रतिनिधित्व के लिए आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि GSTAT पोर्टल के माध्यम से अपील की अनिवार्य इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग की व्यवस्था है, जिसमें मानकीकृत फॉर्म (GSTAT Form-01) का उपयोग किया जाता है। साथ ही GSTAT (प्रक्रिया) नियम, 2025 के अनुसार अपील दायर करने, सुनवाई करने तथा आदेश पारित करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। अपील के साथ मूल आदेश, अपील के आधार एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होता है।

इसके पश्चात देश के प्रख्यात वक्ता सीए विनोद गुप्ता ने आयकर में आकलन से बची हुई आय से संबंधित तलाशी एवं जब्ती की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनकम एस्केपिंग असेसमेंट के लिए आयकर विभाग को यह सिद्ध करना होता है कि आय छिपाई गई है या उस पर कर अदा नहीं किया गया है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जाता है तथा करदाता को अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान किया जाता है।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को बदलते कर कानूनों, तकनीक आधारित अनुपालन तथा वैश्विक अवसरों के लिए सक्षम बनाना था। इस कार्यक्रम में फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ने नॉलेज पार्टनर के रूप में सहभागिता की।

दो दिवसीय सम्मेलन में मंच संयोजक के रूप में सीए गंगेश्वर धर दुबे रहे। कार्यक्रम का संचालन सीए दिव्या ग्वाल, सीए शिवांगी जायसवाल, सीए दिव्या गुलाटी, सीए चहक बहल, सीए पूनम अग्रवाल, सीए सोनिया अग्रवाल, सीए जमुना शुक्ला, सीए करणदीप सिंह, सीए ऐश्वर्या खंडेलवाल, सीए मयूख दवे, सीए शिल्पम खन्ना एवं खुशी कपूर द्वारा किया गया।

समापन समारोह में वाराणसी शाखा के अध्यक्ष सीए नीरज कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न कॉन्फ्रेंस समितियों के सदस्यों को सम्मानित किया गया तथा सम्मेलन में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एच.के. सिंह एवं प्रोफेसर मिनाक्षी सिंह की भी उपस्थिति रही।

इस सम्मेलन में शाखा सचिव सीए विकास द्विवेदी, उपाध्यक्ष वैभव मेहरोत्रा, कार्यकारिणी सदस्य सीए नमन कपूर, रीजनल काउंसिल मेंबर एवं सीईआरसी सचिव सीए जयेंद्र तिवारी, सीए अंकुर गोयल सहित वाराणसी शाखा के अनेक पूर्व अध्यक्षों एवं वरिष्ठ सदस्यों की सहभागिता रही। साथ ही आसपास के शहरों एवं राज्यों से बड़ी संख्या में सीए सदस्य, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन तथा सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रायोजक के रूप में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सिडबी, यूको बैंक, जोहो कॉरपोरेशन, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एवं एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल रहे। मीडिया प्रभारी के रूप में सीए किशन तुलस्यान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7536


सबरंग