वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में जोनवार सभी जोनल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि वाराणसी विश्व का सबसे पौराणिक नगर है, जहाँ सुनियोजित एवं संतुलित विकास सुनिश्चित करना प्राधिकरण का प्रमुख दायित्व है। वाराणसी विकास प्राधिकरण इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु निरंतर प्रयासरत है।
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध प्लॉटिंग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्राधिकरण द्वारा सभी जोनों में ड्रोन सर्वे एवं 3-D GIS मॉडलिंग के माध्यम से व्यापक जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया एवं जनसंपर्क माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग 200 अवैध प्लॉट्स चिन्हित किए गए हैं,* जिन पर शीघ्र ही नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकास कार्यों एवं प्रवर्तन कार्यों को और अधिक सुदृढ़ एवं गति प्रदान करने के उद्देश्य से कुल 20 नए स्टाफ की भर्ती की जा रही है, जिसमें 05 एसोसिएट इंजीनियर एवं 15 फील्ड स्टाफ सम्मिलित हैं।
अतः सभी प्लॉटर्स/डेवलपर्स जल्द से जल्द अपने-अपने लेआउट को वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत करा लें। निर्धारित समयावधि में लेआउट स्वीकृत न कराए जाने की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त एवं विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उपाध्यक्ष महोदय ने यह भी स्पष्ट किया कि-
* प्राधिकरण द्वारा लेआउट की स्वीकृति मात्र 07 दिवस में प्रदान की जाएगी।
* स्वीकृत लेआउट पर भवन मानचित्र 48 घंटे के भीतर स्वीकृत किया जाएगा।
जनता को जागरूक करते हुए बताया गया कि बिना स्वीकृत मानचित्र के भवन निर्माण करने पर बैंक ऋण (होम लोन) प्राप्त नहीं किया जा सकता। अतः लेआउट एवं मानचित्र स्वीकृत कराना प्लॉटर्स और आम नागरिक-दोनों के हित में है।
उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि अधिक संख्या में स्वीकृत लेआउट वाले क्षेत्रों में प्राधिकरण द्वारा आधारभूत ढांचे का और बेहतर विकास किया जाएगा, जिससे भविष्य में वाराणसी एक सुंदर, सुव्यवस्थित एवं आधुनिक शहर के रूप में विकसित हो सकेगा।
इसके साथ ही उपाध्यक्ष महोदय ने जानकारी दी कि वाराणसी विकास प्राधिकरण शीघ्र ही अपनी स्वयं की आवासीय कॉलोनी विकसित करने जा रहा है, जिसमें पूरी तरह से नियोजित एवं मानक अनुरूप विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
किसी भी प्रकार की समस्या, सुझाव अथवा जानकारी के लिए आमजन एवं प्लॉटर्स प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय में उपाध्यक्ष महोदय से सीधे मिल सकते हैं।
इसके अतिरिक्त सहायता हेतु प्राधिकरण की हेल्पलाइन संख्या 0542-2283305 एवं 7518102822* पर भी संपर्क कर सकते है।
*वाराणसी विकास प्राधिकरण आमजन से अपील करता है कि किसी भी प्रकार की प्लॉटिंग, खरीद-फरोख्त या निर्माण से पूर्व प्राधिकरण से विधिवत स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें और वाराणसी के सुनियोजित विकास में सहभागी बनें।*