सनबीम लहरतारा की कनिष्का सिंह ने CLAT 2026 में शानदार ऑल इंडिया रैंक 220 हासिल कर अपनी अथक तैयारी को जीवन के सशक्त उद्देश्य में बदल दिया है—यह उपलब्धि उनकी मेधा, दृढ़ संकल्प और दूरदर्शी महत्वाकांक्षा का प्रेरणादायक प्रमाण है। उनकी यह असाधारण सफलता इस बात का सजीव उदाहरण है कि जब अटूट जुनून अनुशासित प्रयासों से मिलता है, तो उत्कृष्टता अवश्य प्राप्त होती है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के चेयरपर्सन डॉ. दीपक माधोक एवं वाइस-चेयरपर्सन श्रीमती भारती माधोक ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती अमृता बर्मन ने भी इस होनहार छात्रा को शुभकामनाएं एवं उत्साहवर्धन प्रदान किया। गर्व से ओतप्रोत प्रधानाचार्य ने अपनी इस प्रतिभाशाली छात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कनिष्का को एक असाधारण सर्वांगीण प्रतिभा बताया, जिन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।