MENU

संकल्प संस्था ने जेपी मेहता इंटर कॉलेज की छात्राओं व सहयोगियों को स्वेटर एवं ऊनी वस्त्र का किया वितरण



 18/Dec/25

वाराणसी। शीतलहर और लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प के तत्वावधान में गुरुवार को कचहरी स्थित जे.पी. मेहता इंटर कॉलेज परिसर में छात्राओं एवं सहयोगियों को स्वेटर एवं अन्य ऊनी वस्त्र वितरित किया गया। इस मानवीय पहल का उद्देश्य छात्राओं को ठंड से राहत प्रदान कर उनकी पढ़ाई को निरंतर बनाए रखना है। इस अवसर पर संकल्प संस्था के संस्थापक सदस्य संदीप जैन (आईआरएस), श्रीमती पारुल जैन, दीपांकर जैन एवं प्रांजल जैन के सहयोग से तथा श्रीमती गीता जैन द्वारा शॉल, स्वेटर आदि का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान संकल्प संस्था की संस्थापक सदस्य श्रीमती गीता जैन ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ केवल एक नारा नहीं, बल्कि हम सभी की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। ठंड के मौसम में कई छात्राओं को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में संस्था द्वारा स्वेटर, शाल व ऊनी वस्त्रों का वितरण कर उन्हें ठंड व शीतलहर से सुरक्षित रखने का प्रयास किया गया है, ताकि वे बिना किसी बाधा के शिक्षा प्राप्त कर सकें।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य नृपकिशोर सिंह ने संकल्प संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की छात्राओं के लिए इस तरह की पहल अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि संकल्प संस्था द्वारा किया गया यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओअभियान को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करता है।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के पदाधिकारियों ने भविष्य में भी इसी प्रकार समाजसेवी गतिविधियों को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। इस दौरान संकल्प संस्था के सहयोगी, विद्यालय की शिक्षिकाएं रेखा सिंह, सरोज सिंह, राधा देवी, रविशंकर सिंह तथा अन्य गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8067


सबरंग