MENU

1 गैर जमानती अभियुक्‍त को थाना दशाश्वमेध पुलिस ने किया गिरफ्तार



 18/Dec/25

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना दशाश्वमेध के कुशल नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा 01 गैर जमानती वारण्टी अभियुक्त आनन्द सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी डी 59/235 निराला नगर शिवपुरवा थाना सिगरा वाराणसी उम्र 52 वर्ष को न्यायालय एसीजे (एस0डि0)-3/0सी0जे0एम0 वाराणसी महोदय द्वारा निर्गत गैर जमानती वारण्ट के क्रम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि रामप्रकाश तिवारी, उनि अजितेश कुमार चौधरी रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2662


सबरंग