वाराणसी। कैंटोनमेंट बोर्ड को नगरीय सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन, Solid waste management में नवाचारए तथा उत्पन्न कचरे के शून्यकरण हेतु सतत किए जा रहे प्रयासों के लिए स्वच्छ छावनी-स्वस्थ छावनी श्रेणी अंतर्गत रक्षा मंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 प्रदान किया गया है। यह सम्मान छावनी परिषद की कुशल कार्यप्रणालीए पर्यावरण.हितैषी नीतियों और सामूदायिक/ जन.सहयोग आधारित विकास मॉडल का प्रमाण है। छावनी परिषद् वाराणसी के सी.ई.ओ सत्यम मोहन के कुशल मार्गदर्शन और अथक परिश्रम के फलस्वरूप, वाराणसी छावनी बोर्ड नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार नए-नए प्रयास कर रहा है। इसी परिश्रम के लिए वाराणसी छावनी परिषद् वाराणसी को स्वच्छ छावनी स्वस्थ छावनी श्रेणी में रक्षा मंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार 16.12.2025 को सत्यम मोहन, सीईओ, छावनी परिषद् वाराणसी ने अपनी टीम के साथ प्राप्त किया, जिसमें नीलेश कुमार चौधरी (कंप्यूटर प्रोग्रामर) और फैजान अहमद (सफाई मित्र) शामिल थे। रक्षा मंत्री से इस पुरस्कार को प्राप्त करना निश्चित रूप से जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों, जैसे सफाई मित्रों के लिए प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक है।
कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा घरेलु एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से उत्पन्न कचरे को source पर ही अलग.अलग करनेए उसका सुरक्षित एवं व्यवस्थित संग्रहणए तथा एकत्रित कचरे के उचित processing द्वारा zero waste की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। साथ ही नागरिकों में स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जागरूकता बढ़ाने हेतु अनेक जन.जागरूकता गतिविधियाँ निरंतर संचालित की जा रही हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव व्यापक स्तर पर देखने को मिला है। छावनी परिषद वाराणसी द्वारा पूर्व में डस्ट बीन से कूड़ा संग्रह कर नगर निगम के करसड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट में भेजा जाता था से जिसके कारण काफी धनराशि व्यय करना पड़ता था। वर्तमान में छावनी परिषद वाराणसी के सैनिटेशन पार्क मे ठोस कचरा का उचित निस्तारण किया जाता है। वर्तमान में छावनी परिषद वाराणसी द्वारा निम्नलिखित कार्य कराये जा रहे है:-
100 % Door to Door कचरा संग्रहण
90% Source segregation
सभी बड़े community bin का पूर्ण निष्कासन
पुराने डंप साइट को हरित क्षेत्र में परिवर्तित किया गया
गीले कचरे की कम्पोस्टिंग और Vermi कम्पोस्टिंग
पत्तियों की समस्या हेतु समर्पित Dry leaf कम्पोस्टिंग शुरू
स्कूल में In Situ कम्पोस्टिंग
G.P.S. आधारित ई.वाहन बेड़ा और रियल.टाइम मॉनिटरिंग
Waste to Art: प्लास्टिक कचरे से बने बेंचए, ट्री गार्ड, गार्ड रूम, मेडल और मेमेंटो
दो चरणों में E-Waste संग्रहण अभियान
कपड़ा संग्रहण अभियान
RRR सेंटर एवं थैला घर संचालन
Plogathon और बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान
विद्यालयों में वर्कशॉपए छात्र सहभागिता और प्म्ब् गतिविधियाँ
मार्केट क्षेत्रों में नाइट स्वीपिंग
नगरीय प्रबंधन के इन समेकित प्रयासों का परिणाम है कि विगत एक वर्ष में कैंटोनमेंट बोर्ड ने Swachh Survekshan – 2024 में 7th rank प्राप्त किया है और सेवा.स्तर में सतत सुधार किया है।
कैंटोनमेंट बोर्ड अपने समर्पित कर्मचारियोंए अधिकारियोंए नागरिकों एवं सभी stakeholders के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता है तथा पर्यावरण.सुरक्षाए स्वच्छता एवं नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को आगे भी इसी प्रकार बनाए रखने का संकल्प व्यक्त करता है।