वाराणसी। भाजपा जिला कार्यालय रोहनिया में भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय के पूर्व प्रभारी जय प्रकाश सिंह के आकस्मिक निधन पर भाजपा सदस्य विधान परिषद एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, संजय सोनकर, जिला उपाध्यक्ष दिनेश मौर्य, भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय प्रभारी राजेश श्रीवास्तव, काशी क्षेत्र कार्यालय मंत्री श्री प्रकाश शुक्ला, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय राज यादव, उदय सिंह, मिलन मौर्य, राजू प्रजापति, मुकेश राय, प्रवीण कुमार, अजय विश्वकर्मा, सी पी जैन सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी ने जय प्रकाश सिंह के योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।