MENU

मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे हादसा: एक के बाद एक टकराईं बस और कारें....



 16/Dec/25

काले रंग की 17 थैलियों में लाए गए मृतकों के जले अवशेष

मंगलवार की सुबह मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे ने इस पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। हादसा इतना भयावह था कि कुछ लोग जिंदा ही जलकर मौत के मुंह में समा गए। आधिकारिक तौर पर अभी तक 13 मौतों की आधिकारिक पुष्टि हुई है। हादसे में करीब 33 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिन गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ, उनमें कुल 70 लोग सवार थे। मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि घायलों में कोई भी यात्री गंभीर तौर पर घायल नहीं है।

वहीं, दूसरी तरफ पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतकों के अवशेषों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना खौफनाक था। सूत्रों के मुताबिक, करीब 17 थैलियों में भरकर मृतकों के जले हुए शवों के अवशेष पोस्टमार्टम हाउस लाए गए हैं। पोस्टमार्टम हाउस में लाई गई थैलियों का एक वीडियो भी सामने आया है। ऐसे में शवों की पहचान करना जांच टीम के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकता है। इस स्थिति में संभवत: डीएनए टेस्ट या अन्य फोरेंसिक तकनीकों का सहारा लेकर शवों की पहचान की जाए।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भी इस दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक की जांच के आधार पर कहा जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी, जिस कारण बसें आपस में टकरा गईं। फिलहाल स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है। हादसे के अन्य कारणों- जैसे तेज रफ्तार या किसी दूसरे वाहन की टक्कर के एंगल से भी जांच की जा रही है। दूसरी तरफ, जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा है। अपने-अपने परिजनों की कुशलता जानने के लिए लोग परेशान हैं। सबके मन में बस यही आस है कि उनके अपने सुरक्षित हों।

70 लोग हैं घायल

हादसे में अब तक घायलों की संख्या 70 हो गई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2286


सबरंग