MENU

वाराणसी में देश का पहला 'कार्पेट एक्सपीरियंस सेंटर पहले ही वर्ष में बना लोगों की पसंद, कालीनों को लेकर धारणा में लाया बड़ा बदलाव



 16/Dec/25

इंडस्ट्रियल एस्टेट चांदपुर वाराणसी स्थित खुशी एंटरप्राइजेज के कार्पेट एक्सपीरियंस सेंटर ने अपना पहला सफल वर्ष पूरा कर लिया है। यह भारत का पहला और एकमात्र केंद्र है जहाँ आगंतुकों को कालीनों को छूकर, देखकर और समझकर वास्तविक अनुभव प्राप्त होता है। एक ही छत के नीचे भारत में निर्मित लगभग सभी प्रकार के कालीनों को प्रदर्शित किया गया है, जिससे लोग देश की समृद्ध कालीन विरासत को नजदीक से समझ पाते हैं

खुशी एंटरप्राइजेज का मुख्य उ‌द्देश्य लोगों को कालीनों के बारे में शिक्षित करना है-

कालीन कैसे बनाए जाते हैं, गुणवत्ता की पहचान कैसे की जाती है, कालीन बनाने में कीन कीन सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है, सही मूल्य कैसे परखा जाए और कालीनों की सही सफाई व देखभाल कैसे की जाए।

इस पहल के माध्यम से वाराणसी का यह "कार्पेट एक्सपीरियंस सेंटर" देश की हस्तशिल्प परंपरा और कला को प्रोत्साहित कर रहा है तथा स्थानीय कारीगरों को अधिक से अधिक रोज़गार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्यरत है।

खुशी एंटरप्राइजेज के संस्थापक हुसैन जाफर हुसैनी ने बताया की पिछले एक वर्ष में बड़ी संख्या में लोग "कार्पेट एक्सपीरियंस सेंटर का दौरा कर चुके हैं। अधिकांश आगंतुकों के लिए यह जानना आश्चर्य का विषय था कि भारत विश्व का सबसे बड़ा कालीन उत्पादक देश है, जहाँ 20 लाख से अधिक लोग इस उद्‌द्योग से जुड़े हुए हैं। आगंतुकों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने हमेशा कालीनों को एक लग्जरी उत्पाद माना, लेकिन इस केंद्र ने उनकी सोच बदल दी-कालीन सभी वर्गों के लिए सुलभ एवं उपयोगी हैं।

केंद्र भविष्य में एक अनोखी पहल शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत लोग स्वयं कालीन निर्माण प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इससे कल्ला के प्रति समझ बढ़ेगी और वे अपनी पसंद का स्वयं डिजाइन किया हुआ कालीन बनाने का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे, जो उनके लिए अत्यंत संतोषजनक और यादगार होगा।

कार्पेट एक्सपीरियंस सेंटर प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है (रविवार और सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर)। यहाँ कोई भी व्यक्ति आकर कालीनों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, मार्गदर्शन या सुझाव प्राप्त कर सकता है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5725


सबरंग