वाराणसी। सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स, बनारस के बाबतपुर कैम्पस में वार्षिक समारोह “उद्घोष 2025” का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। इस वर्ष समारोह की थीम “चाणक्य–युगदृष्टा : शिक्षक से राष्ट्र तक” रखी गई, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, नेतृत्व, नीति, राष्ट्रनिर्माण एवं दूरदर्शी सोच से परिचित कराना रहा। इस अवसर पर दो हजार से अधिक अभिभावक व छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा वाराणसी के महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार व गणमान्य व्यक्तियों ने शिव वंदना मंत्रोच्चारण पर दीप प्रज्जवलन कर के किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ऑर्केस्ट्रा, जंगल डांस, शास्त्रीय नृत्य, राजस्थानी लोकनृत्य, योग एवं समकालीन योग, अग्नि नृत्य, युद्ध नृत्य और राजतिलक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष प्रस्तुति “अघोरम”एवं ग्रैंड फिनाले समारोह का मुख्य आकर्षण रहे। अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने वार्षिक लेखा–जोखा व अन्य विशेषताओं को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्री-प्राइमरी के नन्हे मुन्नों ने जंगल थीम पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए ‘पेड़-पौधे और पशु-पक्षी बचाने’ का संदेश दिया। प्राइमरी छात्रों ने टिम-टिम तारे और झांस पर प्रकृति को समर्पित हृदयस्पर्शी प्रस्तुति दी। प्रमुख कार्यक्रम के रुप में चाणक्य की जीवन यात्रा पर आधारित नृत्य नाटिका ने दर्शकों को प्राचीन इतिहास ज्ञान के महत्व, नेतृत्व, कौशल और राष्ट्रशक्ति की धारणा से जोड़ दिया।
नाट्य प्रस्तुति में तक्षशिला के आचार्य चाणक्य से लेकर चंद्रगुप्त मौर्य के निर्माण तक की यात्रा को जीवंत किया गया। संवादों के माध्यम से शिक्षा की महत्ता, समय का मूल्य, अनुशासन और दूरदर्शी नेतृत्व जैसे संदेश दिए गए। वहीं, देशभक्ति और प्रेरणा से ओत–प्रोत गीत–संगीत एवं समूह नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। गीतों के बोलों में चाणक्य की नीतियों को सरल शब्दों में प्रस्तुत किया गया, जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उनके विचारों को सहज रूप से समझा। ताल, लय और अभिनय के समन्वय ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
मुख्य अतिथि मिथिलेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्कूल बच्चों के जीवन में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं। लगभग हर व्यक्ति का जीवन, भविष्य एवं सफलता उसके बचपन और युवा काल में ही स्वरूप ले लेती है और इसमें स्कूल शिक्षकों और पारिवारिक माहौल का बड़ा योगदान होता है।
विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि चाणक्य इतिहास के उन विलक्षण व्यक्तियों में से एक है जिन्होंने दिखाया की संकल्पों से जीवन बदल जाता है और इतिहास का निर्माण हो जाता है। आज की पीढ़ी को ऐसे गौरवमयी इतिहास पुरुषों के जीवन चरित्र को पढ़ना समझना चाहिए और उससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
समारोह के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक, खेल एवं सह-पाठ्यक्रम उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में निरंतर 100 प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम देकर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता सिद्ध की है। खेल जगत में CBSE क्लस्टर V कबड्डी टूर्नामेंट 2025 (बालिका वर्ग) में विजेता रहने के साथ ही पिनैकल 2025 अंतर-जैपुरिया खेल प्रतियोगिता में चैंपियन ट्रॉफी जीतने पर हर्ष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों, शिक्षकों और सहयोगी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा दो से अन्विका पाल,कक्षा चार से मधुरेन्द्र मंगलेम,कक्षा सात से नमिता सिंह, कक्षा नौ से अनुष्का त्रिपाठी, कक्षा ग्यारहवी से म्रिदुल शदेजा, को शैक्षणिक उत्कृष्ता और कक्षा आठ के अमृत सिंह को उत्साही पाठक पुरस्कार प्रदान किया गया। कक्षा दशवीं की यशविनी सिंहव कक्षा ग्यारहवी की ईशा पटेल को वार्षिक खेल पुरस्कार प्रदान किया गया। कक्षा ग्यारहवी की शुभ्रा त्रिपाठी व कक्षा सातवी के यशमित पराशरी, को उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं कक्षा बारहवीं - भौमिक लखन, ऐशी वर्गीज़ छात्रावास को पुरस्कार कक्षा नौवीं की गौरी सिंह विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ सहभागिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों रौबिन श्रीवास्तव, हिमानी पांडेय, प्रीति उपाध्याय, दीपक मिश्र, दीक्षा पांडेय, शत्रुदर प्रताप, जयिता चट्टोपाध्याय, शिव्या राय, शहाला व वैभव श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही सहयोगी कर्मचारी श्रेणी में संतोष पांडेय (ड्राइवर), विजय सिंह (कंडक्टर), ऋषिकांत मिश्र (गार्ड), मंजू देवी (मेड), शिवाकांत पांडेय (चपरासी) को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र अक्षण सिंह व छात्रा प्रियांशी सिंह ने संयुक्त रुप से किया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, गौरांग बजाज,पड़ाव कैम्पस के प्रधानाचार्या बिनोद कुमार दास, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द कुमार पाण्डेय, जैपुरिया समूह से ज्योति मेंदिरत्ता, नारायण चौबे और दीपिका सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।