MENU

श्री राणीसती मंदिर में श्रृंगार झांकी का दर्शन



 20/Aug/20

श्री राणीसती मंदिर, दादी धाम, राम कटोरा, वाराणसी मे बुधवार को हजारों श्रद्धालुओ ने विशेष श्रृंगार की झांकी का दर्शन किया। प्रति वर्ष भादो अमावस्या को 501 महिलाएं सामूहिक मंगल पाठ करती थी किन्तु इस वर्ष दोपहर में 13 महिलाओं ने मंगल पाठ की परम्परा निभाई। मंदिर में भोर में पांच बजे मंगला आरती के साथ दर्शनार्थियों के आने का क्रम शुरू हो गया था। सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए मंदिर में एक समय में सिर्फ पांच दर्शनार्थियों को ही प्रवेश कराया जा रहा था। भादो अमावस्या पर दम्पत्ति द्वारा साथ बैठकर पूजा की परम्परा है। इस लिए सिर्फ पति पत्नी को ही एकसाथ बैठ कर पूजा कराई जा रही थी। सायं सात बजे भोग आरती तक लगभग 550 दम्पत्तियों सहित 2500 से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री राणीसती मंदिर में श्रृंगार झांकी के दर्शन के साथ पूजा अर्चना की। मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही हैण्डवाश, सेनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग जैसी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गयी थी। बिना मास्क वाले लोगों को मास्क प्रदान कर मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा था। संजय झुनझुनवाला, केशव जालान, निधिदेव अग्रवाल, रमेश चौधरी, दीपक बजाज, शरद शाह, कृष्ण गोपाल तुलस्यान इत्यादि ने दर्शन व्यवस्था सम्हाल रखी थी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4619


सबरंग