475 से अधिक बच्चों ने अपनी कला के बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध।
वाराणसी। सनबीम स्कूल सारनाथ द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव “उम्मीद – 2025” का आयोजन बेहद उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। इस वर्ष का विशेष थीम “The Sunbeam DNA - Seven Strands of Umeed” रहा—जो छात्रों की रचनात्मकता, कला-प्रेम और भविष्य की सात प्रेरक दिशाओं का प्रतीक है। यह कार्यक्रम काशी - तमिल संगमम् की पृष्ठभूमि पर आधारित था। जिसमें काशी और तमिल के सहसंबंध को अभिव्यक्त करते हुए काशी - तमिल संगमम् को दर्शाया गया। जैसे - मीनाक्षी मंदिर एवं काशी विश्वनाथ, भरतनाट्यम् एवं मोहिनीअट्टम नृत्य शैलियों तथा काशी एवं तमिल की वेशभूषा,खानपान आदि के संगम को व्यक्त करते हुए काशी एवं तमिल के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक संगम को उकेरा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों, जिनमें कुछ तमिल शिक्षक भी शामिल थे के स्वागत के साथ हुआ । तत्पश्चात अर्चित, राशी, आरव, रुद्र प्रताप, भाविका आदि द्वारा विद्यालय के ऑर्केस्ट्रा 'सप्त सुर - ध्वनि' का शानदार प्रदर्शन किया गया।
तेजस्वी प्रभाकर, निमिशा, अन्वी, पीहू, स्तुति, आर्यन, आयुष्मान आदि ने 'फ्लूट एवं बैगपाइप बैंड' की ऊर्जावान प्रस्तुति की। 'द विक्ट्री मार्च के अंतर्गत छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती तनुजा सिंह द्वारा विद्यालय की वार्षिक प्रगति एवं उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। सात्विक, श्रेयश, दिव्यांश, ग्रेशिका, आस्था, ऋषिकेश, आदित्य आदि ने उदघाटन नृत्य 'स्पिरिट ऑफ क्रिएशन' में तांडव के विभिन्न रूपों के माध्यम से सृजन और सामूहिक ऊर्जा को अभिव्यक्त किया।।
इसके बाद सनबीम शिक्षण समूह के बोर्ड सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का औपचारिक उदघाटन किया गया । तत्पश्चात सनबीम शिक्षण समूह की डायरेक्टर श्रीमती अमृता बर्मन के स्वागत संबोधन के उपरांत छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में 'यूनिवर्सल बीट्स' में रेयांश, ईशान, कार्तिक, अद्विका, सिद्धार्थ, सिद्धि आदि ने सात अंतराष्ट्रीय नृत्य शैलियों की सांस्कृतिक यात्रा की मोहक प्रस्तुति की। 'निसर्ग-द नेचर विदिन' में काश्वी, दक्षिता, आकाश, जागृति, अनन्य आदि ने मनुष्य और प्रकृति की एकात्मकता का नृत्य रूपांकन करके दर्शकों को मुग्ध कर दिया।
सनबीम कैलेंडर 2026 का भव्य अनावरण किया गया । स्कूल की नई वेबसाइट का अभिनव लोकार्पण किया गया तथा सनबीम सारनाथ की नई पहल 'वर्णिका' का परिचय दिया गया। ऑनरेरी डायरेक्ट श्रीमान हर्ष मधोक एवं असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने दर्शकों को संबोधित किया ।
'फर्टाडोज की प्रस्तुति - नर्चरिंग इनोसेंस' में दक्ष प्रताप, सात्विक, श्रेयांशी, अनिकेत, अनुषा आदि छात्रों ने दर्शकों को मोहित कर दिया।
'बियोंड स्ट्रिंग्स' के द्वारा देव, क्रियांश, मानवी, धैर्य, अमित, श्लोक, अर्पिता आदि ने सात शास्त्रीय नृत्य शैलियों के मनमोहक संयोजन से कार्यक्रम में अद्भुत समां बांध दी। 'एम्ब्रेस - द ईच अदर' में पीहू, जाह्नवी, सृष्टि, अनुष, निमिशा, रिमिशा शिवांगी आदि तथा 'एस्पिरेशन बियांड लिमिट्स' में आरव, स्पर्श, आदेश, प्रांजल ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन करके दर्शकों का दिल जीत लिया।
'मिरेकल ऑफ इसरो' कार्यक्रम के द्वारा आयुष, दिविशा, कृषा, सार्थक आदि ने भारतीय विज्ञान की उपलब्धियों का आकर्षक चित्रण किया। 'ग्रैंड फिनाले' की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को सम्मोहित कर दिया।
समारोह के अंतिम चरण में सनबीम शिक्षण समूह के चेयरपर्सन डॉक्टर दीपक मधोक एवं वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक ने सभी छात्रों और शिक्षकों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए विद्यालय की निरंतर प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की । अभिभावकों को उनके बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सनबीम स्कूल सारनाथ ने “उम्मीद – 2025” के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट किया कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि कला, अभिव्यक्ति, नवाचार और राष्ट्रीय गर्व को एक ही मंच पर विकसित करने का माध्यम है।