वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम के लोकार्पण के चार वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर संकल्प संस्था द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र की ओर से सेवा एवं समर्पण का भावपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकटमोचन हनुमान जी को भोग अर्पित कर सैकड़ों राहगीरों, श्रमिकों एवं श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद के साथ-साथ मिष्ठान में गाजर का हलवा एवं फलों का भी वितरण किया गया। प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चौक क्षेत्र स्थित कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ के सामने संपन्न हुआ।
सुबह से ही सेवा स्थल पर श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों की भीड़ उमड़ने लगी। गर्म व स्वादिष्ट खिचड़ी का प्रसाद पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। विशेष रूप से वृद्धजनों की आंखों में संतोष और कृतज्ञता का भाव स्पष्ट दिखाई दिया।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा, “काशी मां अन्नपूर्णा की नगरी है। विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चार वर्ष पूर्ण होना हम सभी के लिए गौरव का विषय है। जब कोई भूखा व्यक्ति यह कहता है कि ‘आज पेट भर खाया’, तभी लगता है कि यही सच्चा भोग और सच्ची सेवा है। संकटमोचन को अर्पित अन्न जब जरूरतमंदों तक पहुंचता है, तभी यह सेवा सार्थक होती है।”
कार्यक्रम के आयोजन में आशू जैन (महावीर बिहार), संदीप जैन (नई दिल्ली), श्रीमती माला अग्रवाल, श्रीमती पूजा, श्रीमती सुचिता अग्रवाल, प्रांजल जैन एवं श्रीमती मृदुला अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
मौके पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), संजय अग्रवाल (गिरिराज), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), अमित श्रीवास्तव, भइयालाल, मनीष सहित संस्था के सदस्य एवं स्थानीय समाजसेवी उपस्थित रहे।