MENU

केयर एण्ड कॅरियर स्कूल का द्विदिवसीय वार्षिकोत्सव 'फुलवारी' के प्रथम दिन का भव्य समापन



 13/Dec/25

केयर एण्ड कॅरियर स्कूल के मिसिर पोखरा एवं दशाश्वमेध ब्रांच का प्रथम दिवसीय वार्षिकोत्सव 'फुलवारी' नागरी नाटक मण्डली के प्रेक्षागृह में बहुआयामी सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा बड़े ही मनमोहक, आकर्षक व भव्य रूप से प्रस्तुत किया गया।

वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन मुख्य अतिथि डॉ० दया शंकर मिश्रा 'दयालु' आयुष, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार तथा विशिष्ट अतिथि श्री हरि मोहन शाह समाज सेवी एवं भूतपूर्व गवर्नर रोटरी क्लब ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इसके पश्चात् अतिथियों का वेलकम साँग से केयर एण्ड कॅरियर के छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया।

इस अवसर पर केयर एण्ड कॅरियर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अरुन्धति मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि मैं वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि का इस कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत करती हूँ। जिन्होंने अपने व्यस्ततम कार्यों से समय निकालकर हमारा आतिथ्य स्वीकार किया इसके लिए विद्यालय परिवार अत्यन्त आभारी है।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा को नैतिकता शिक्षा का अटुट आधार है। नैतिकता व्यक्ति को शिष्ट, संस्कारवान, विनम्र, सौम्य बनाता है। यही मानवता का सशक्त आधार है। मस्तिष्क को सक्रिय उर्जावान और सशक्त बनाने के लिए अभिनीत कला नृत्य गीत एवं समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम अति आवश्यक है। इनके बिना मानव जीवन में रिक्तता, निरस्ता आती है। जिससे जीवन निरस्त हो जाता है। अतः सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे जीवन की अनिवार्य व महत्वपुर्ण तत्व ही नहीं अपितु संजीवनी है। जो मन को आनन्दित और फैश करती है।

मेरिट अवार्ड के अन्तर्गत कक्षा 1 से 12 में सभी कक्षाओं में सर्वप्रथम तीन स्थान पाने वाले केयर एण्ड कॅरियर स्कूल के मण्डुआडीह के बच्चों को उनके उत्साह वर्धन के लिए प्रतिवर्ष की तरह

ने चेक द्वारा धनराशी प्रदान किया। इस वर्ष भी पं० राधे कृष्ण मिश्र स्मृति छात्रवृत्ति, मुख्य अतिथियों इसके अलावा केयर एण्ड कॅरियर स्कूल के मिसिर पोखरा एवं दशाश्वमेध के बेस्ट स्टुडेन्ट अवार्ड, बेस्ट टीचर अवार्ड, इमरजिंग टीचर अवार्ड, बेस्ट अटेन्डेन्स अवार्ड, स्कूल ब्लू अवार्ड एवं मोस्ट को-अपरेटिव गार्जिएन अवार्ड को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया।

प्रथम दिन प्रेक्षागृह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों, अभिभावको शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अपने उ‌द्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ० दया शंकर मिश्रा 'दयालु' ने कहा कि इन बच्चों में अपार ऊर्जा है, जिन्होंने अपने विविध कार्यक्रमों के द्वारा संगीत, गीत व नृत्य में नए विविध सृजन को प्रदर्शन से प्रमाणित किया है। परिवार में जब एक व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसके दर्द से माता-पिता, भाई को पीड़ा होती है। बीमार एक व्यक्ति है जिसका दर्द सभी को है यही हमारी भारतीय संस्कृति है। वसुधैव कुटुम्बकम्, हम पूरे विश्व को अपना परिवार मानते है। पाश्चात्य संस्कृति अहम् के कारण किसी भी देश पर अपना प्रभुत्व जमाने का प्रयास करता है जैसा कि रूस और युक्रेन का अविराम युद्ध, किन्तु हम सर्वे भवन्तुसुखिनः सर्वे सन्तु निरामयः को आत्मसात करते है।

विशिष्ट अतिथि श्री हरि मोहन शाह समाज सेवी एवं भूतपूर्व

गवर्नर रोटरी क्लब ने अपने सम्बोधन में कहा कि केयर एण्ड कॅरियर स्कूल के प्रतिभावान बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में धूम रही है। समाचार पत्र, इनके शैक्षिक नए कीर्तिमान के शाक्षी रहे है। इन बच्चों को यहाँ रो० आनन्द किशोर मिश्रा, प्रधानाचार्या श्रीमती अरुन्धति मिश्र, डायरेक्टर अंकित मिश्र एवं डायरेक्टर केशकी मिश्र के सही मार्गदर्शन में नव भविष्य का निर्माण हो रहा है। जो भविष्य में कुशल शिक्षक प्रशासक के रूप में अभूतपूर्व काम करेंगे।

केयर एण्ड कॅरियर स्कूल समूह के चेयरमैन और विख्यात रंगकर्मी रो० आनन्द किशोर मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति के अन्दर एक कलाकार होता है। उसे बाहर निकालने के लिए एक मंच की आवश्यकता होती है। क्या आप जानते है? आपका हर बहाना एक नाटक को जन्म देता है और बड़े ही जीवट रूप से बखूबी निभाकर अपने उद्देश्य को आप रियल फैक्ट बनाकर अगले को प्रभावित कर देते है।

केयर एण्ड कॅरियर स्कूल समूह के डायरेक्टर श्रीमति केशकी मिश्र ने कहा कि एन्वल फंक्सन विविध सांस्कृतिक प्रतिभा को मूर्त रुप देने का सबसे बड़ा मंच होता है। हर व्यक्ति अपने आन्तरिक भात्र जी अमूर्त रुप में विद्यमान है। अवसर आने पर उसे मूर्तरूप में नवसृजित कर देता है।

प्रथम दिन टाइमलाइन-इण्डियाज़ जर्नी थु टाइम पर आधारित कार्यक्रम का शुभारम्भ 'गणेश वन्दना' से हुआ, जिसे कक्षा 7 एवं 8 के बच्चों ने प्रस्तुत किया।

इसके अलावा टाइमलाइन थीम पर आधारित लगभग बीस रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसमें कुछ उल्लेखनीय कार्यक्रम थे-कक्षा-Pre. Nur और Nur बच्चों द्वारा प्रस्तुत 'जंगल साँग', कक्षा-UKG और 1 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत 'हन्टिगं साँग', कक्षा-2 एवं 3 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये। ये सभी कार्यक्रम नन्हे बच्चों के बाल-सुलभ चेष्टाओं और स्वाभाविक रूप से थिरकते हुए पैरों की आभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अगली कड़ी थी- 'गुरूकुल स्कीट' में गुरू और

शिष्य की अति प्राचीन गुरूकुल परम्परा वेद मंत्र, यज्ञ आदि का प्रदर्शन कर उस युग की झलक प्रस्तुत की गई थी। जिसे कक्षा 7.4 एवं 5 के बच्चों ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अगली कड़ी थी- 'नालन्दा एक्ट'

टाइमलाइन-इण्डियाज़ जर्नी ध्रु टाइम को प्रदर्शित करती मानव सभ्यता के साथ शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्रगति के रूप में नालन्दा को प्रस्तुत किया गया था।

कार्यक्रम के अगली कड़ी थी- 'विमिन इम्पावरमेंट' को प्रस्तुत किया कक्षा-9 एवं 11 के बच्चों ने यह कार्यक्रम वर्तमान पुरूष प्रधान समाज में स्वीयों पर हो रही हर प्रकार की हिंसा और उत्पीणन के विरुद्ध स्वंय सशक्त होकर अपनी रक्षा स्वंय करनी होगी।

कार्यक्रम के अगली कड़ी में भारत के मध्य युगिन - 'राजपुत व मराठा' के पराक्रम और शौर्य को प्रदर्शित किया गया था।

इसके अतिरिक्त टाइमलाइन-इण्डियाज़ जर्नी धु टाइम के मुख्य आकर्षण 'आर्मी', 'मॉडर्न इण्डिया', 'आधुनिक और ग्लोबल युग' की 'ए०आई० स्कीट', 'ए०आई० थीम डान्स' आदि प्रमुख थे।

कार्यक्रम का संचालन मिसिर पोखरा ब्रान्च की

अध्यापिका-यशिका केशरी एवं किर्ती वर्मा साथ ही छात्र-छात्राओं में शिवांश त्रिपाठि हनि केशरवानी, जान्हवी केशरी मनन पौधार यश भालेराव, आरध्या मिश्रा, पलक अरोड़ा, सिया यादव एवं प्रज्ञा गुप्ता ने किया।

समस्त कार्यक्रम का सयमित, अनुशासित प्रदर्शन में दशाश्वमेध ब्रान्च के क्वार्डिनेटर चंचल सान्याल और मिसिर पोखरा ब्रान्च की क्वार्डिनेटर श्रीमती सुगिता मेहरा एवं श्रीमती किर्ती गुप्ता ने योगदान किया।

कार्यक्रम के पहले दिन के अन्त में केयर एण्ड कॅरियर स्कूल समूह के डायरेक्टर अंकित मिश्र ने केयर एण्ड कॅरियर स्कूल-दशाश्वमेध ब्रान्च एवं मिसिर पोखरा ब्रांच के उन सभी अध्यापक / अध्यापिकाओं के अथक परिश्रम के प्रति, सभी कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के प्रति, अभिभावकों के प्रति, हमारे स्कूल के कोरियोग्राफरों के प्रति, प्रेस मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छायांकारों और रिपोर्टरों के प्रति, नागरी नाटक मण्डली के ध्वनि संचालक, लाइट मैन, मेकअप मैन, फोटोग्राफर, ऑडियो विडियो संयोजकों, सभी मंच सचालकों के अथक परिश्रम की सराहना करते हुए उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1627


सबरंग