एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स हॉस्पिटल कंपोनेंट ब्लड सेंटर के तत्वाधान में विश्व हेल्थ कवरेज दिवस के अवसर पर आयोजित 76वें रक्तदान शिविर में एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट की छात्र-छात्राओं, फैकल्टी एवं स्टाफ द्वारा 7वें स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस जीवनदायी पवित्र शिविर का उद्घाटन जन्तु विज्ञान के प्रोफेसर डॉ ओपी सिंह द्वारा चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह, निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल, ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉ संदीप नौटियाल, प्रिंसिपल डॉ. अवनीश सिंह सहित संस्थान के समस्त संकायगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थित में रिबन काट कर किया गया। पैरामेडिकल की छात्राओं एवं एपेक्स के विद्युत विभाग के इंचार्ज संदीप सिंह द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर सर्वप्रथम रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई। एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल द्वारा छात्रों को रक्तदान के लाभों को बताया और प्रेरित किया। कुल 58 रक्तवीरों ने स्वैक्षिक रक्तदान करते हुए उत्साहपूर्वक रक्तदान कर जरूरतमंदों की सहायता का संकल्प लिया।
एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने आयोजकों को बधाई देते हुए संदेश दिया कि रक्तदान न सिर्फ़ किसी की जान बचाता है, बल्कि मानवीय संवेदना और देशभक्ति की सच्ची मिसाल भी पेश करता है। साथ ही नियमित रक्तदान उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद होता है। ब्लड डोनेशन शिविर का संचालन प्रबंधक राहुल राय के नेतृत्व में कुशल एवं अनुभवी टेकनीशियनों ओंकार सिंह, उमेश, आशीष, विवेक, शीतल, मंगल, विष्णु के विशेष सहयोग से किया गया।