कफ सिरप मामले में सरगना शुभम जायसवाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। 15 दिसंबर तक गिरफ्तार पर रोक के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में अब 15 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। कोलकाता से गिरफ्तार शुभम के पिता भोला प्रसाद ने समेत कई अन्य लोगों ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें विभिन्न जिलों में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की भी बात कही गई है।