MENU

वाराणसी: लक्ष्मणपुर हत्या कांड का खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार | 73,640 रुपये और आभूषण बरामद



 12/Dec/25

वाराणसी, 12 दिसंबर 2025। वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मणपुर (शारदा विहार कॉलोनी) में हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूहके तहत पति-पत्नी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 73,640 रुपये नकद, पीली व सफेद धातु के आभूषण और मृतका के दस्तावेज बरामद किए।


क्या है पूरा मामला ? | Varanasi Laxmanpur Murder Case

जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी मोहित यादव और उसकी पत्नी अंजली चौहान मृतका अनूपमा पटेल उर्फ सीता के घर के पास किराए पर रहते थे। दूध खरीदने-बेचने के दौरान मृतका और मोहित का परिचय बढ़ा।

पुलिस के अनुसार मृतका संतान चाहती थी और मोहित पर दबाव बना रही थी। इस तनाव के चलते मोहित और उसकी पत्नी ने मिलकर हत्या की योजना बनाई।


कैसे की गई हत्या ? | Murder Modus Operandi

11 दिसंबर की सुबह दोनों आरोपी मिश्रा होम स्टे (पांडेयपुर) से मृतका के घर पहुँचे।

  • अंजली बाहर ही रुक गई
  • मोहित पीछे के रास्ते से घर में घुस गया
  • मृतका पर पत्थर की सिल और स्टील के ड्रम से वार कर हत्या कर दी
  • मृतका के पहने हुए तथा अलमारी में रखे जेवरात और नकद लूटकर दोनों वापस होम स्टे लौट गए
  • खून से सने कपड़े पास की झाड़ी में फेंक दिए, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया

अगले दिन दोनों फरार होने के इरादे से शिवपुर रेलवे स्टेशन पहुँचे, जहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


क्या-क्या बरामद हुआ ? | Items Recovered

  • 73,640 रुपये नकद
  • आभूषण: बड़ा झुमका, छोटा झुमका, चेन, अंगूठी, टप्स, नाक की कील, बिछिया, हाथ फूल, कमर करधनी और पायल
  • दस्तावेज: मृतका का आधार कार्ड और पैन कार्ड

गिरफ्तार आरोपी | Accused Details

  1. मोहित यादव (21 वर्ष)निवासी मीरापुर बसही, थाना शिवपुर
  2. अंजली चौहान (21 वर्ष)निवासी नवलपुर बसही, थाना शिवपुर

पुलिस टीम को 50,000 रुपये का पुरस्कार

गिरफ्तारी और खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।

  • Varanasi murder news
  • Laxmanpur murder case
  • Shivpur police news
  • वाराणसी हत्या कांड
  • लक्ष्मणपुर महिला हत्या
  • Varuna Zone police
  • Varanasi crime news
  • वाराणसी ब्रेकिंग न्यूज़

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8973


सबरंग