वाराणसी, 12 दिसंबर 2025। वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मणपुर (शारदा विहार कॉलोनी) में हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत पति-पत्नी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 73,640 रुपये नकद, पीली व सफेद धातु के आभूषण और मृतका के दस्तावेज बरामद किए।
क्या है पूरा मामला ? | Varanasi Laxmanpur Murder Case
जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी मोहित यादव और उसकी पत्नी अंजली चौहान मृतका अनूपमा पटेल उर्फ सीता के घर के पास किराए पर रहते थे। दूध खरीदने-बेचने के दौरान मृतका और मोहित का परिचय बढ़ा।
पुलिस के अनुसार मृतका संतान चाहती थी और मोहित पर दबाव बना रही थी। इस तनाव के चलते मोहित और उसकी पत्नी ने मिलकर हत्या की योजना बनाई।
कैसे की गई हत्या ? | Murder Modus Operandi
11 दिसंबर की सुबह दोनों आरोपी मिश्रा होम स्टे (पांडेयपुर) से मृतका के घर पहुँचे।
अगले दिन दोनों फरार होने के इरादे से शिवपुर रेलवे स्टेशन पहुँचे, जहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
क्या-क्या बरामद हुआ ? | Items Recovered
गिरफ्तार आरोपी | Accused Details
पुलिस टीम को 50,000 रुपये का पुरस्कार
गिरफ्तारी और खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।