MENU

जैपुरिया स्कूल बाबतपुर का वार्षिकोत्सव उद्घोष-2025 का 14 दिसम्बर को होगा आयोजन, 800 से अधिक छात्र–छात्राएं लेंगे हिस्‍सा



 12/Dec/25

सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैंपस में वार्षिक उत्सव उद्घोष 2025’ का भव्य आयोजन 14 दिसम्ब, रविवार को किया जा रहा है। इस वर्ष समारोह की थीम चाणक्ययुगदृष्टा: शिक्षक से राष्ट्र तक तय की गई है, जिसके माध्यम से छात्रछात्राएं चाणक्य की दूरदर्शिता, राष्ट्रनिर्माण के सिद्धांतों और शाश्वत भारतीय ज्ञान परंपरा को नृत्य नाटिका के रुप में प्रस्तुत करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा वाराणसी के महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार होंगे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करेंगे।

800 से अधिक छात्रों की सहभागिता वाले इस समारोह में अनेक आकर्षक प्रस्तुतियाँ होंगी जिनमें 149 छात्रों द्वारा प्रस्तुत ऑर्केस्ट्रा जिसमें गिटार, पियानो, ड्रम्स और तबला सहित विभिन्न वाद्ययंत्रों के संगकार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण होगा। साथ ही कलाकार गण चाणक्य के जीवन, नेतृत्व और राष्ट्रशक्ति के सिद्धांतों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा से रूबरू करायेंगे।

प्री-प्राइमरी के नन्हे मुन्नों द्वारा जंगल थीम पर आधारित नृत्य के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया जाएगा व प्राइमरी के बच्चे ने सितारों व प्रकृति को समर्पित मनमोहक प्रस्तुति देंगे।

इस अवसर पर वर्षपर्यंत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं, अध्यापकों, कर्मचारियों आदि को भी पुरस्कृत किया जाएगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1183


सबरंग