अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुअसं-0488/2025 धारा-109(1)/110/352/351(2)/115(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त जय शर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासी हाल पता ग्राम सूजाबाद पड़ाव किराये के मकान थाना रामनगर कमि. वाराणसी वर्तमान पता मान मन्दिर मीरघाट, मुंशी घाट थाना दशाश्वमेघ वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष को पुष्कर तालाब के पास से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
मुकदमा उपरोक्त विपक्षीगण द्वारा वादिनी के भतीजे को पीछे से बाँस से मार दिया जिससे बेहोश हो जाने व बचाने हेतु आयी मजरूबागण को भी मारना पीटना तथा जाते समय गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने आदि आरोप के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त दिया था। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना भेलूपुर में मुअसं- 0488/2025 धारा- 109(1), 110, 352, 351(2), 115(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त जय शर्मा पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, थाना भेलूपुर, उनि रोहित त्रिपाठी, उनि दिवेश थाना, का. सूरज कुमार भारती थाना भेलूपुर कमि. वाराणसी रहे।